झरिया – पाथरबंगला की रहने वाली महिला विधुत चपेट में आई मौके पर ही हुई मौत
झरिया । जामाडोबा पाथरबंगला निवासी असंगठित मजदूर धनन्जय राम की 28 वर्षीय पत्नी मीरा देवी कि मंगलवार कि सुबह बिजली की करेंट की चपेट में आने से घटनास्थल पर मौत हो गई। घटना कि सूचना पाकर बोर्रागढ और जोरापोखर पुलिस पहुंचकर शव का पंचनामा कर परिजनों को सौंप दिया है। घटना के संबंध में लोगों ने बताया कि जामाडोबा आर एस फीडर सेंटर के 200 केबी का ट्रांसफार्मर पोल हैं। आज सुबह 4 बजे के लगभग 11 हजार केबी का तार टूट कर गिर गया। तार टूटने की आवाज सुन कर स्थानीय 6 घरों के लोग घर छोड़ कर बाहर निकल गए। इसी दौरान तार टूटने कि घटना से अनभिज्ञ मीरा देवी ने बाथरूम के बल्ब को जलाने के लिए स्वीच ऑन किया जिसमें विद्युत कि प्रवाह की चपेट में आ कर वह छटपटा कर मौके पर ही दम तोड़ दी। घटना कि सूचना परिवार के लोगों ने बोर्रागढ पुलिस को दिया। मृतका के ससुर श्याम सुंदर ने बताया है की सुबह 11 हजार की तार टूट कर गिरने के बाद पड़ोस में रहने वाले सभी लोग घर छोड़ कर बाहर निकल गए थे। मगर मेरी बहू अनहोनी कि शिकार हो गयी। मृतका के दो पुत्र मारुति,शिवम सहित स्वजनों का रो रो कर बुरा हाल है। मृतिका के पति धनंजय राम भागा रेलवे स्टेशन में रैक लोडिंग का कार्य करता है।वहीँ मृतक का परिजन इस घटना से काफी दुःखी हैं,
संवाददाता, मो. शमीम हुसैन

Copyright protected
पश्चिम बंगाल की महत्वपूर्ण खबरें

Quick View