झरिया, आउटसोर्सिंग कंपनी की मनमानी नहीं चलेगी,,वीरेंद्र निषाद,,आजसू नेता सह समाजसेवी
झरिया। जयरामपुर में संचालित आउटसोर्सिंग परियोजना से बड़े पैमाने पर उड़ते धूल कण जैसे प्रदूषण से प्रभावित बीयर कंपनी मुहल्ला के भड़के ग्रामीणों ने मंगलवार को दोपहर में उग्र होकर हंगामा कर नव संचालित आउटसोर्सिंग परियोजना को जबरन बंद कराकर ओबी हटाने व डंपिंग कार्य का परिवहन ठप कर दिया। ग्रामीण के आक्रोश को देख परियोजना में कार्यरत कर्मी एवं वाहन चालक कार्यस्थल से भाग खड़े हुए।ग्रामीणों के आक्रोश को देखते हुए परियोजना के आसपास कुछ देर के लिए अफरा तफरी का माहौल बना रहा। इस दौरान लोगों ने बीसीसीएल और आउटसोर्सिंग के अधिकारियों के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी कि गई। लगभग दो घंटे तक परियोजना में काम काज प्रभावित होने तथा सड़क जाम होने कि सूचना पर पीओ एके पाण्डेय और आउटसोर्सिंग जीएम साईं नाथ रेड्डी ने मौके पर पहुंचकर प्रदूषण पर रोक लगाने को परियोजना और सड़कों पर आठ टैंकरों से नियमित जल छिड़काव कराने का आश्वासन दिया। तत्पश्चात पीओ पाण्डेय के आश्वासन के बाद ग्रामीणों ने परियोजना से तथा सड़कों पर दुबारा धूल कण उड़ने पर अनिश्चितकाल के लिए परियोजना को बंद करने कि चेतावनी देते हुए ग्रामीण आंदोलन खत्म कर वापस चले गये । ग्रामीणों ने बताया कि जबसे आउटसोर्सिंग परियोजना यहां शुरू हुई हैं तबसे स्थानीय लोगों का परियोजना से उड़ते धूल डस्ट के चलते जिंदगी नरक हो गयी हैं। खान सुरक्षा अधिनियम कि अनदेखी कर परियोजना में किए जा रहे उत्खनन कार्य से बड़े पैमाने पर धूल कण उड़कर घरों में रखे कपड़ों एवं खाने पीने के सामानों पर जम जा रही है। जिसके चलते लोगों का जीना मुहाल हो गया हैं। क्षेत्र के लोग बीमारियों के चपेट में आने लगे हैं। प्रबंधन या तो ग्रामीणों को प्रदूषण पर रोक लगाकर सुरक्षा कि व्यवस्था करे या फिर सामूहिक रूप से मुहल्ला के लोगों का सुविधा के साथ पुनर्वास करे नहीं तो जिंदगी जान बचाने को आउटसोर्सिंग परियोजना के खिलाफ आरपार कि लड़ाई लड़ने को ग्रामीण बाध्य होगी। ज्ञात हो की आजसू नेता सह समाजसेवी वीरेंद्र निषाद भी इस मामले को लेकर आंदोलन करने का बिगुल फूँक चुके हैँ और कई बार प्रबंधक को खरी खोटी भी सुना चुके हैँ किन्तु प्रबंधन के कान पर जु तक नहीं रेंग रही हैँ अब देखना होगा की इस नजाकत भरी माहौल को प्रबंधक कैसे संभालती हैँ वहीँ इस मौके पर विजय पासवान , निकेश पासवान, मंगल धोबी ,अनिल पासवान,अक्षय पासवान ,बिट्टू पासवान, सुमित पासवान ,सचिन पासवान, सुमित कुमार, सोनू पासवान ,रितेश कुमार ,रूद्र पासवान, विक्की पासवान, निखिल पासवान ,विकास पासवान ,राजेश पासवान ,संजीत भुइया, राजकुमार आदि थे।
संवाददाता, मो. शमीम हुसैन की रिपोर्ट,

Copyright protected
झारखण्ड न्यूज़ की महत्वपूर्ण खबरें

Quick View