झरिया, न्यू एनजल होम के संस्थापक व समाजसेवी मो. सब्बीर अख्तर का हुआ निधन
झरिया । न्यू एंजेल्स होम स्कूल डिगवाडीह के संस्थापक सह निदेशक तथा समाजसेवक मो सब्बीर अख्तर का निधन हो गया। वे बीते कई सालों से लंबी बीमारी से ग्रस्त थे,अहले सुबह अस्पताल ले जाने के क्रम में उनका निधन हो गया।उनके भाई परवेज अख्तर ने बताया कि पिछले एक वर्ष से बीमार चल रहे थे, इलाज के लिए भैलोर भी गए थे। सोमवार को अचानक एक बार फिर तबियत बिगड़ने लगा। घर वालो ने जालान अस्पताल में भर्ती कराया। बेहतर इलाज के लिए जमशेदपुर अस्पताल ले जाने के क्रम में रास्ते में ही उनका निधन हो गया । वही बुधवार को डिगवाडीह कब्रिस्तान में सुपुर्द ए खाक किया गया। खबर सुनकर उसके मित्र, सहयोगी, शिक्षा विभाग के कई लोग पहुँचे गए हैं। मालूम हो कि मरहूम मो सब्बीर अख्तर काफी मिलनसार ओर सभी के सुख दुःख में आगे बढ़ चढ़ कर सहयोग करते रहते थे। वो अपने स्कूल में कई गरीब असहाय छात्र व छात्राओ का निशुल्क शिक्षा देते थे, ताकि वे अपने भविष्य को उज्ज्वल बना सके। समाज मे वे शिक्षा के प्रति कई संदेश देते रहते थे। शोक व्यक्त करने वाले डीएवी स्कूल के खेल शिक्षक संतोष सिंह , नियाज , बिंदु यादव, स्कूल के एकडेमी हेड आफताब आलम के अलावा पत्रकारिता से जुड़े लोग पहुँचे
संवाददाता, मो. शमीम हुसैन की रिपोर्ट

Copyright protected
झारखण्ड न्यूज़ की महत्वपूर्ण खबरें

Quick View
पश्चिम बंगाल की महत्वपूर्ण खबरें

Quick View