झरिया, मोहलबनी नदी में डूबे युवक का शव हुआ बरामद पुलिस मामले की जाँच में जुटी
झरिया, मोहलबनी नदी में डूबे उम्र 40 वर्षीय युवक सुनील हांड़ी का शव काफी मसक्कत के पश्चात 24 घंटे बाद हुआ बरामद वहीँ प्रशासन ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा
झरिया,भौंरा थाना क्षेत्र के अंतर्गत मोहलबनी घाट में शनिवार की सुबह नदी में नहाने गया सुनील हाँड़ी नामक युवक डूब गया था वहीँ परिजन को जब लगा की नहाने गया सुनील हाड़ी अभी तक घर नहीं पहुंचा तब जाकर परिजनों ने खोजबीन शुरू करते हुए जब नदी घाट पहुंचा तो देखा की घाट पर सुनील हाड़ी का कपड़ा और चप्पल रखा पड़ा है और सुनील हाड़ी कहीं दिखाई नहीं दे रहा हैँ तत्पश्चात परिजनों ने इस घटना की जानकारी वार्ड पार्षद शिव कुमार यादव और भौरा ओपी प्रभारी जितेंद्र कुमार को दी, जिसकी सूचना पाकर वार्ड पार्षद और ओपी प्रभारी मौके पर पहुंचे और गोताखोरों के सहायता से घंटों तलाश किया किंतु खराब मौसम और अंधेरा हो जाने के कारण शव को नहीं खोज पाया गया जबकि रविवार की सुबह पुनः परिजनों एवं स्थानीय लोगों ने युवक को तलाशना शुरू किया, जिसके बाद युवक का शव घटना स्थल से करीब एक किलो मीटर दूर नीचे जहाजटांड बस्ती नदी घाट पर मिला, वार्ड पार्षद शिव कुमार ने बताया की परिजनों कहने पर हमलोग कल से खोजबीन कर रहे थे,किंतु खराब मौसम और अंधेरा हो जाने के कारण हमलोगो को शव नहीं मिला था वहीँ आज सुबह पुनः परिजनों और स्थानीय लोगो के सहायता से खोजबीन शुरू की तलाशी के बाद घटना स्थल से एक किलो मीटर दूर पर युवक का शव मिला हैँ मृतक युवक का नाम सुनील हाड़ी उम्र लगभग 40 साल है और वो तीन भाईयो में सबसे छोटा था वहीँ शव मिलते ही परिजनों और स्थानीय लोगो ने भौरा ओपी प्रभारी को इसकी सूचना दी, सूचना पाते ही ओपी प्रभारी दल बल के साथ मौके पर पहुंचे और शव को अपने कब्जे में लेकर शव को पोस्टमार्टम कि लिए भेज दिया, जबकि इस घटना के बाद से ही परिजनों का रो रो कर बुरा हाल हो गया हैँ

Copyright protected
झारखण्ड न्यूज़ की महत्वपूर्ण खबरें

Quick View