झरिया में हैं माफिया घराना मजदूरों को अपनी हक की लड़ाई खुद ही लड़नी होगी – ढुल्लु माहतो ( बाघमारा विधायक )
धनबाद,झरिया में माफिया घराना का राज जबतक रहेगा तबतक यहां के लोगों का ना तो विकाश होगा ना ही उनको उनका अधिकार मिलेगा। अपना अधिकार पाने के लिए यहां के लोगों को एकजुट होकर मजदूरों और दिहाडियों का शोषण करनेवाला माफिया के पोषक आउटसोर्सिंग परियोजना के मालिकों का विरोध कर खदेड़ना होगा। उक्त बातें मंगलवार को मजदूरों एवं विस्थापन से जुड़ी समस्याओं से संबंधित 45 सूत्री मांगपत्र पर लोदना क्षेत्रीय प्रबंधन से वार्ता करने के पूर्व क्षेत्रीय कार्यालय के गेट पर एटक द्वारा आयोजित सभा को संबोधित करते हुए बाघमारा के विधायक सह एटक नेता ढुलू महतो ने कही। सभा के दौरान एक दर्जन लोग दुसरे संगठन छोड़कर एटक में शामिल हुए वहीँ लोगों का स्वागत करते हुए ढुल्लु महतो ने कहा कि आज झरिया में मुट्ठीभर माफिया के लोग यहां के लोगों को डरा धमकाकर वर्षों से शोषण करते आ रहे हैं। उन्होंने कहा कि ये लोग शेर नहीं रंगा हुआ शियार हैं। जो रंग बदल बदलकर आपके बीच आपको बरगलाकर आपका ही शिकार कर अपना पेट भरने में लगा है। उन्होंने आउटसोर्सिंग मालिकों को चेतावनी दिया कि वे अपनी हद में रहकर परियोजना चलाए तथा विस्थापितों का एनआईटी व विस्थापन नीति के तहत विस्थापन करने में प्रबंधन का सहयोग करें नहीं तो एक छटाक कोयला उत्पादन नहीं होने दिया जाएगा। विधायक ढूलू महतो ने झारखंड सरकार की आलोचना करते हुए कहा कि यह सरकार लोगों के विकाश करने के बजाय राज्य में कोयला लोहा बेचने में लगी है। पुरे राज्य में अराजकता का माहौल है। धनबाद में हत्याओं का दौर चल रहा है। प्रशासन मौन होकर हत्यारों को प्रोत्साहित कर रही है। उनके द्वारा उक्त मुद्दे पर सरकार के खिलाफ आवाज उठाने पर सरकार ने हमारी सुरक्षा घटा दिया है। उन्होंने खुले मंच से कहा कि हमारे साथ किसी भी तरह की अनहोनी होने पर उसकी सारी जिम्मेवारी सरकार पर होगी। सभा के बाद समस्याओं को लेकर क्षेत्रीय प्रबंधन से विधायक ने वार्ता किया। समस्याओं पर प्रबंधन के साथ सकारात्मक वार्ता हुई है। सभी समस्याओं का प्रबंधन ने समाधान कराने का आश्वासन दिया। वार्ता में जीएम बीके सिन्हा ,एपीएम डीके भगत ,असैनिक अभियंता मुकेश कुमार ,पीओ एके पाण्डेय ,विद्युत अभियंता रविशंकर प्रसाद यूनियन कि ओर से विधायक ढूलू महतो ,क्षेत्रीय सचिव सतेंद्र गुप्ता ,गणेश पासवान,बीसीसीएल सेफ्टी बोर्ड के सदस्य शिशिर महतो,उचित महतो,कृष्णा पासवान,सुरेश कुमार,कौशिक राजन,महेंद्र देव,कृपासिंधु चक्रवर्ती,सुजीत मंडल,सूरज पासवान,उदय साव,कल्लू साहनी, योगेंद्र प्रसाद आदि मौजूद थे।
संवाददाता, मो. शमीम हुसैन

Copyright protected
झारखण्ड न्यूज़ की महत्वपूर्ण खबरें

Quick View