झरिया के जयरामपुर में गर्म ओ बी डंप की चपेट में आने से एक व्यक्ति गंभीर रूप से झूलसा
झरिया, जयरामपुर के बागडिगी पूल के समीप संचालित आउटसोर्सिंग परियोजना के बी आर कंपनी जयरामपुर सूश्री परियोजना से निकलने वाले अग्नि युक्त ओबी के डंपिंग के दौरान चपेट में आने से कैलाश भुईया नामक एक वृद्ध के झुलस जाने से गंभीर रूप से घायल हो गया। वहीँ स्थानीय लोगों के द्वारा कैलाश को घायल अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराया गया हैं।जबकि घटना को लेकर लोगों में आक्रोश व्याप्त हैं। बताते हैं कि जयरामपुर बीयर कंपनी मुहल्ला के निकट पिछले माह शुरू कि गई आउटसोर्सिंग परियोजना के अग्नि क्षेत्र से अग्नि युक्त ओबी को मुहल्ला के समीप ही डंपिंग की जा रही हैं। मालूम हो कि मुहल्ले के लोगों के लिए ओबी डंपिंग वाली क्षेत्र सौच के लिए वर्षों से उपयुक्त क्षेत्र बनी हुई हैं। आज जब डंपिंग क्षेत्र में कैलाश शौच को गया तो डंपिंग कि गई अग्नि युक्त ओबी के चपेट में आकर बुरी तरह उसका हाथ पैर झुलश गया। सूचना मिलने के बाद तत्काल आजसू नेता बीरेंद्र निषाद समाजसेविका प्रतिमा देवी मौके पर पहुंचकर प्रबंधन को घटना के लिए दोषी ठहराते हुए उसके खिलाफ जमकर नारेबाजी किया और घायल कैलाश को बीरेंद्र सहित अन्य लोगों ने अस्पताल में भर्ती कराया गया। घटना के लिए दुख प्रकट करते हुए पीओ एके पाण्डेय ने घायल को समुचित इलाज कराने का आश्वासन दिया है।
संवाददाता मो. शमीम हुसैन की रिपोर्ट

Copyright protected
झारखण्ड न्यूज़ की महत्वपूर्ण खबरें

Quick View