झरिया के अलकडीहा ओ पी क्षेत्र में सी आई एस एफ एवं पुलिस की छापेमारी में अवैध कोयला लदे 9 ट्रकों की हुई जब्ती अलकडीहा पुलिस पुरे मामले की जाँच में जुटी
झरिया के अलकडीहा ओ पी क्षेत्र के अंतर्गत रविवार देर रात गुप्त सूचना के आधार पर वासुदेव कोलियरी के समीप सीआईएसएफ तथा अलकडीहा ओपी पुलिस की संयुक्त छापेमारी हुई जिसमें की लगभग 200 टन अवैध कोयला लोड सहित नौ ट्रक को जब्त किया गया वहीँ जब्त सभी कोयला लदा ट्रकों को वजन कर अलकडीहा पुलिस के सुपुर्द कर दिया गया।प्राप्त जानकारी के अनुसार छापेमारी की भनक लगते ही अवैध कोयले में संलिप्त लोग भागने में सफल हो गए। किसी के पकड़े जाने की कोई सूचना नही है। वही छापेमारी से ट्रकों को बचाने के लिए वासुदेव कोलियरी के समीप के जंगल मे छिपा दिया गया, परंतु सीआईएसएफ की टीम ट्रकों के चक्कों के निशान से छिपे हुए ट्रकों को पकड़ने में कामयाब रही जबकि सभी ट्रक कोयले से भरी हुई थी। पकड़े गए ट्रक संख्या बीआर 02 जीए 9809, जेएच 10 बीवाई 3751, बीआर 02 जीसी 8587, जेएच 10 बीई 2049, जेएच 10 बीई 7197, एन एल 01 एई 9406, बीआर 02 एम 9795, जेएच 10 बीयू 4365, जे एच 12 डी 2927 है।
वहीँ अलकडीहा पुलिस जांच कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है, और जांचोपरांत के बाद ही बता पाएगी की कोयला वैध है या अवैध ।सूत्रों के अनुसार सभी नौ ट्रको में इअतियक, जिगता तथा टोपना का अवैध कोयला लदा हुआ था, जिसे गोविंदपुर व बंगाल भेजने की तैयारी में लगे हुए थे। ये सभी कोयले के अवैध कारोबार में कई वर्षों से लिप्त हैँ वहीँ लोगों के द्वारा प्रसाशन को बताया जा रहा था परंतु प्रसाशन इन पर कोई कार्यवाई नही करती है। सिर्फ ट्रक चालक व खलासी को पकड़ कर मामला दर्ज कर कार्यवाई से पल्ला झाड़ लेते है। कोयले के अवैध खेल में सम्मिलित कोयला माफिया पर पुलिस की नजर दूर तक नही पड़ती।मालूम हो कि उक्त क्षेत्र में अवैध कोयला को रोकने के लिए आये दिन कई छापेमारी हो चुकी है, परन्तु छापेमारी के बाद भी कोयला माफिया फिर से कोयले की अवैध कमाई में लग जाते है। कोयले का ये काला खेल बीसीसीएल अधिकारी व स्थानीय पुलिस की मिली भगत से बेधड़क किया जा रहा है अब देखना होगा की अलाकडीहा पुलिस इस मामले में किया कदम उठाती हैँ जिससे की ये अवैध कोयला करने वाले फिर से कोयले का काला खेल ना कर सके,
संवाददाता, राकेश सिंह की रिपोर्ट,

Copyright protected
झारखण्ड न्यूज़ की महत्वपूर्ण खबरें

Quick View