झरिया, जोड़ापोखर थाना क्षेत्र के जामाडोबा 4 नंबर में धार दार हथियार से एक व्यक्ति की हत्या अज्ञात अपराधियों ने कर दी पुलिस पुरे मामले की जाँच में जुटी
झरिया, जोड़ापोखर थाना क्षेत्र में धार दार हथियार से एक व्यक्ति की हुई हत्या, जांच में जुटी पुलिस
झरिया,जोरापोखर थाना क्षेत्र के अंतर्गत जामाडोबा 4 नंबर पावर हाउस के समीप रहने वाले 55 वर्षीय चांदो यादव की हत्या सोमवार 12 जून की रात उसके घर में घुसकर अज्ञात अपराधियों ने कर दी हैँ चांदो यादव का शव खून से सना हुआ पुलिस को उसके घर से मिला है। परिजनों के अनुसार दो व्यक्ति सोमवार की रात महुआ दारू लेकर उसके घर मे आए थे और चांदो यादव को जबरदस्ती पीने को कहा। चांदो ने जब शराब पीने से मना कर दिया तो धार दार हथियार से उसकी हत्या कर दी। सुबह जब परिजनों ने चांदो यादव का शव देखा तो जोड़ापोखर पुलिस को सूचना दी।वही शव की सूचना पाकर जोरापोखर थाना प्रभारी विनोद उरांव दलबल के साथ मौके पर पहुंच कर शव को अपने कब्जे में लेकर जांच में जुट गए। वही इस घटना से पूरे क्षेत्र मे सनसनी फैल गई। थाना प्रभारी विनोद उरांव ने बताया कि शव को कब्जे मे लेकर जांच पड़ताल किया जा रहा है।और वो कौन लोग थे और हत्या करने की क्या मंशा थी सभी बिंदुओं पर गंभीरता पूर्वक जांच जारी है।जबकि शव को जोड़ापोखर पुलिस ने अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेज दी हैँ और जाँच में जुट गई हैँ,
संवाददाता, श्रीकांत कुमार की रिपोर्ट

Copyright protected
झारखण्ड न्यूज़ की महत्वपूर्ण खबरें

Quick View