झरिया, जयरामपुर के आउटसोर्ससिंग परियोजना विस्तारिकरन में हुए उत्पन्न विवाद को लेकर ग्रामीणों और बी सी सी एल प्रबंधन के बीच हुई वार्ता
झरिया, जयरामपुर में बी सी सी एल आउटसोर्सिंग परियोजना के विस्तारीकरण में बाधक बनी जयरामपुर भागा की मुख्य सड़क का गुरुवार को प्रबंधन की ओर से डायवर्शन कार्य किए जाने को लेकर ग्रामीणों ने विरोध कर रोक लगा दिया।वहीँ ग्रामीणों ने डायवर्शन वाली जगह को रैयतों की जमीन बताकर किये जा रहे कार्य को भारी विरोध कर रोक दिए जाने से मामला तनावपूर्ण हो गया है।जबकि समस्या के समाधान को लेकर लोदना क्षेत्रीय प्रबंधन आज शाम को ग्रामीणों के साथ बैठक कर समझौता वार्ता किया। वार्ता में प्रबंधन ने ग्रामीणों को आश्वासन दिया की सड़क निर्माण कार्य में कंपनी की जमीन का इस्तेमाल किया जाएगा और इस दौरान किसी के आवास को नहीं तोड़े जाने का तथा सड़क को लोगों के सुविधायें युक्त बनाया जाएगा। वार्ता में नेताओं कि मांग पर प्रबंधन और ग्रामीणों की एक जांच कमिटी बनाई गई। कमिटी डायवर्शन वाली सड़क के जमीन की वास्तविक मालिक की जांच करेगी। वहीँ प्रबंधन ने समस्या का समाधान के लिए ग्रामीणों को जमीन की कागजात कमिटी को अविलंब सुपुर्द करने का भी निर्देश दिया। वहीँ वार्ता में बी सी सी एल के जी एम बीके सिन्हा, एपीएम डीके भगत,पीओ ए के पाण्डेय आउटसोर्सिंग परियोजना के जीएम एके दत्ता नेताओं एवं रैयतों में सुरेश प्रसाद गुप्ता, बिहारीलाल चौहान ,नौशाद अंसारी , प्रजा पासवान,सोहन महतो,जीतन महतो , आनन्द महतो,चन्द्र मोहन महतो, गुड्डू ख़ान ,अर्जुन पासवान आदि मुख्य रूप से मौजूद थे,

Copyright protected
झारखण्ड न्यूज़ की महत्वपूर्ण खबरें

Quick View