झरिया,डॉ. बाबा साहब भीम राव अम्बेडकर जी की जयंती समारोह के कार्यक्रम में होरलाडीह के विसडम स्कूल में मुख्य अतिथि झरिया विधायक सह सचेतक झारखण्ड सरकार पूर्णिमा नीरज सिंह पहुंची
झरिया, होरलाडीह स्थित विजडम स्कूल ऑफ लर्निंग में बाबा साहब डॉ.भीम राव अम्बेडकर जयंती समारोह मनाया गया। इस दौरान मुख्य अतिथि सचेतक सत्तारूढ़ दल सह झरिया विधायक पूर्णिमा नीरज सिंह तथा विशिष्ट अतिथि कोयलांचल पत्रकार संघ के अध्यक्ष सह डिगवाडीह मस्जिद कमिटी के सदर मो. मुख्तार अहमद उपस्थित हुए। समारोह का संचालन विद्यालय के प्राचार्य सह अधिवक्ता चेतनारायण कुमार तथा शिक्षक कुमार मंगलम ने किया। सर्वप्रथम मुख्य अतिथि पूर्णिमा नीरज सिंह ने बाबा साहब की तस्वीर पर माल्यर्पण कर श्रद्धांजलि दिया।वहीँ इस मौके पर झरिया विधायक पूर्णिमा नीरज सिंह ने कहा कि बाबा साहब के बताए मार्गो पर चलकर ही हम अपने जीवन मे आगे बढ़ सकते है, इसलिए सभी छात्रों को शिक्षा पर जोर देना चाहिए। उन्होंने यह भी कहा कि इस विद्यालय में आने से यह अहसाह हुआ कि मेरे पति स्वo नीरज सिंह आज भी सभी के दिलो में जीवित है। उनके हर एक कार्य को पूरा करना मेरी मकसद है। हम किसी को याद उनके कार्यो की वजह से करते है। समारोह में स्कूल के छात्र व छात्राओ ने कई रंगारंग कार्यक्रम को प्रस्तुत किया। इस दौरान मुख्य अतिथि के हाथों विद्यार्थी कौशल कुमार, संजू कुमारी तथा प्रीति कुमारी के अलावा सभी शिक्षको को उनके कार्यो को देखते हुए पुरस्कृत किया गया। मौके पर कोयलांचल पत्रकार संघ के संरक्षक अशोक श्रीवास्तव, कार्यकारी अध्यक्ष आदित्य सिंह, महामंत्री राहुल मिश्रा, सचिव अरुण कुमार, सह कोषाध्यक्ष, मो.समीम हुसैन, सुनील सिंह,अरमान, कार्तिक वर्मा, सद्दाम हुसैन, एहसान अंसारी, काँग्रेस प्रदेश नेता अब्दुल करीम अंसारी, विद्यालय शिक्षक दिलीप सिंह, रंजीत कुमार, निक्की कुमुद, पूजा और गजाला और भी कई बच्चों के अभिभावक उपस्थित थे,
संवाददाता, चेतनारायण कुमार की रिपोर्ट

Copyright protected
झारखण्ड न्यूज़ की महत्वपूर्ण खबरें

Quick View