झरिया, डीजल लुटेरों ने कन्टेनर पर की फायरिंग गोली लगने से ड्राइवर हुआ जख़्मी झरिया पुलिस मामले की जाँच में जुटी
झरिया,डीजल लुटेरों ने कंटेनर पर की ताबड़तोड़ फायरिंग, गोली लगने से ड्राइवर जख्मी
धनबाद, झरिया में अपराधियों का ताडंव थमने का नाम नहीं ले रहा है. यहां बात-बात पर अपराधी फायरिंग कर दे रहे हैं. अपराधियो पर लगाम लगाने में पुलिस विफल नजर आ रही है.
ताजा मामला झरिया थाना क्षेत्र से जुड़ा है जहां के विक्ट्री में बंद पड़े पेट्रोल पंप के समीप नकाबपोश डीजल लुटेरों ने एक कंटेनर वाहन को निशाना बनाते हुए गोलीबारी की घटना को अंजाम दिया है.
डीजल लूटने के लिए अपराधियों ने कंटेनर पर गोलीबारी की, जिससे कंटेनर के ड्राइवर को एक गोली लग गयी. घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची झरिया पुलिस घायल कंटेनर ड्राइवर को धनबाद एसएनएमएमसीएच अस्पताल में इलाज के लिये भर्ती कराई, जहां ड्राइवर का इलाज चल रहा है. पुलिस घटना की जांच में जुट गई है.
घटना के बारे में बताया जाता है कि कंटेनर ड्राइवर अपने वाहन को खाली मैदान में पार्किंग कर उसमे सो रहा था, तभी अचानक कुछ नकाबपोश अपराधी लूटपाट की योजना से वहां आ धमके और कंटेनर पर गोली चलाने लगे, जिससे ड्राइवर घायल हो गया.प्राप्त जानकारी के अनुसार अपराधियों ने मौके पर चार गोलियां चलाई हैं, इसके आलावा ट्रक के फ्यूल टैंक को भी क्षतिग्रस्त कर दिया है वहीँ पुरे मामले को लेकर पुलिस आगे की अनुसन्धान में जुट गई हैँ

Copyright protected