झरिया,कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष रत्नेश यादव के नेतृत्व में झरिया अंचल कार्यालय में एकदिवसीय धरना दिया गया एवं झरिया के अंचल अधिकारी परमेश्वर कुशवाहा को एक ज्ञापन भी सौपा गया
धनबाद,आज झरिया नगर कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष रत्नेश यादव के नेतृत्व में झरिया राज ग्राउंड स्थित झरिया अंचल के कार्यालय में जिला कांग्रेस निर्देशानुसार एक दिवसीय धरना प्रदर्शन कर मुख्य मांगो को लेकर अंचल अधिकारी परमेश्वर कुशवाहा को ज्ञापन स्वरूप एक मांग पत्र सौंपा गया।
वहीँ इस कार्यक्रम में झरिया नगर कांग्रेस प्रभारी बीके सिंह एवम सतपाल सिंह ब्रोका सहित प्रदेश कांग्रेस सचिव शमशेर आलम और कई कार्यकर्त्ता उपस्थित थे।
सर्वप्रथम दर्जनों कांग्रेस कार्यकर्ता ने मुख्य मांगे बिजली पानी की निर्वाध रूप से मांग और बंद पड़े जिला कांग्रेस कार्यालय की मांग में नारे लगाए।
रत्नेश यादव सहित कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल ने झरिया में बिजली कटौती और ठप जलपूर्ति से आम जनता त्राहिमाम है। घनुडीह राजापुर से आउटसोर्सिंग से प्रदूषण इस कदर हावी है कि अब सांस लेना मुश्किल हो रहा हैँ आरएसपी कॉलेज के पास इतनी धूल उड़ रही है कि कभी भी दुर्घटना घट सकती है। सड़क पर पाईप लाईन बिछाने के क्रम में मिट्टी सड़क पर छोड़ ठेकेदार भाग जा रहें है जिससे सड़क जाम और दुर्घटना बढ़ गई है।
अंचल अधिकारी ने संज्ञान लेते हुए सभी समस्या से संबंधित अधिकारी से फोन पर बात की जिसमें नगर आयुक्त सत्येंद्र कुमार ने कहा की अविलंब आरएसपी कॉलेज से दुखहरनी मंदिर तक स्विपिंग मशीन लगा कर सफाई होगी, निर्बाध जलापूर्ति की जायेगी, बिजली विभाग के एक्सक्यूटिव से बात कर उन्होंने आसस्वत किया कि अब बिजली कटौती नहीं होगी, एरिया -10 और 9 के जीएम से सी ओ ने की बात कर नियमित जल छिड़काव की बात स्वीकारी
आज के कार्यक्रम से अंचल अधिकारी ने सभी कांग्रेस जनों से सकारात्मक वार्ता हुई वहीँ इस धरना प्रदर्शन में मुख्य रूप से कांग्रेस के कई कार्यकर्त्ता मौजूद थे,
संवाददाता, श्रीकांत कुमार की रिपोर्ट

Copyright protected
झारखण्ड न्यूज़ की महत्वपूर्ण खबरें

Quick View