झरिया,बोर्रागढ़ के थाना प्रभारी मनीष कुमार एवं मुनिडीह के थाना प्रभारी रोशन बाड़ा ने होली पर्व और सब्बेबारात पर्व के मद्देनज़र अपने अपने थाना प्रांगण में शांति समिति की बैठक का आयोजन किया और सबों से दोनों पर्व मनाने को लेकर पुलिस प्रशासन के साथ सहयोग करने का अपील भी किए
आज बोर्रागढ़ के थाना प्रभारी मनीष कुमार के द्वारा बोर्रागढ़ थाना में होली पर्व सह सब्बेबारात पर्व को लेकर शांति समिति की बैठक का आयोजन किया गया, इस अवसर पर उन्होंने कहा कि होली का यह पर्व इसको हमसब मिलजुलकर एकसाथ मनाये और आपसी भाईचारा का परिचय दे वहीँ उन्होंने होली पर्व में खासकर हुड़दंग करने वालों को किसी भी प्रकार से गलत करने को लेकर भी चेताया और कहा कि अगर किसी भी तरह से विधि वयवस्था होली पर्व को लेकर ख़राब करने की कोशिश हुई तो पुलिस प्रशासन उनलोगों से सख़्ती से निबटेगी और इस मौके पर डी जे बजाने को लेकर आगाह किए कि डी जे पर पूर्ण रूप से प्रतिबन्ध रहेगा, वहीँ सब्बेबारात पर्व को लेकर भी उन्होंने सबों से शांतिपूर्वक मनाने की अपील भी किए और साथ ही साथ दोनों पर्व को लेकर बधाई भी दिए, इस मौके पर शांति समिति के, चमन सिंह, आजाद सिंह, मो. जैनुल, मो. इदरीश, एवं कई लोग मौजूद थे वहीँ मुनिडीह में भी शांति समिति सह होली मिलन पर्व को लेकर शांति समिति की बैठक का आयोजन मुनिडीह के थाना प्रभारी रोशन बाड़ा के द्वारा किया गया, उन्होंने होली पर्व और सब्बे बारात को लेकर किसी भी प्रकार से शांति भंग ना हो इसको लेकर बैठक किया,इस मौके पर शांति समिति के कई बुद्धिजीवी लोग मौजूद थे,
संवाददाता, श्रीकांत कुमार की रिपोर्ट,

Copyright protected
झारखण्ड न्यूज़ की महत्वपूर्ण खबरें

Quick View