झरिया – भागा के गड़ीवान पट्टी में तालाब से युवक का शव हुआ बरामद पुलिस मामले की जाँच में जुटी
भागा के गड़ीवान पट्टी स्तिथ निर्माणाधीन तालाब में मिला युवक का शव, पुलिस मामले की जाँच में जुटी,
झरिया — भागा बाजार निवासी मरहूम मो अली के 18 वर्षीय पुत्र रेहान का शव आज झरिया थाना क्षेत्र के भागा गड़ीवान पट्टी में निर्माणाधीन तालाब से तैरता हुआ मिला।वहीँ निर्माणाधीन तालाब से रेहान का शव मिलने की खबर आस पास के इलाके में आग तरह फैल गई।जबकि सूचना पाकर झरिया पुलिस शव को जब्त कर पोस्टमार्टम में भेजने की कार्रवाई करने लगी जिसका ग्रामीणों ने जमकर विरोध किया और शव को अपने साथ झरिया सिंदरी मुख्यमार्ग के भागा मोड़ ले आया। जहां मुआवजा को लेकर तकरीबन दो घंटे सड़क को जाम कर दिया गया तत्पश्चात झारिया थाना प्रभारी शशि रंजन कुमार ने मृतक के परिजनों को आश्वासन दिया कि जो भी प्राकृतिक आपदा में सहयोग राशि मिलेगी वो दिया जाएगा तथा तालाब निर्माण कर रहे ठीकेदार ने मिट्टी मंजिल करने को लिए मृतक के परिजन को तत्काल तीस हजार रुपये का सहायता किया, तब जाकर सड़क से जाम हटाया गया।वहीँ मृतक रेहान की माँ सोनी आरा ने बताया कि बुधवार दोपहर को मेरा बेटा घर से निकला था।और देर रात तक वापस नही लौटा तो आस पास खोजबीन किया, परन्तु काफी खोजबीन करने के बाद रेहान का पता नही लगा। रेहान पास के ही डेकोरेटर में काम करता था, लेकिन बुधवार को वह काम पर नही गया था। मृतक रेहान तीन बहन रहनुमा, फ़िरदौस, शैरोन तथा माँ का रो रोकर बुरा हाल है। जिस तालाब में रेहान का शव बरामद हुआ, वह तालाब पिछले वर्ष से ही कार्य प्रगति पर है। तालाब के कार्य के लिए उक्त स्थल पर ठेकेदार का मुंशी तथा कार्य मे लगे कई मजदूरों के रहने के बावजूद इस तरह की घटना होना आशंका पैदा करती है। आखिर इतने लोगो के रहने के बावजूद रेहान का शव तालाब से मिलना कई कई सवालों को भी जन्म दे रही हैँ कहीं यह हत्या तो नहीं जिसकी ओर कुछ लोग कामोंवेश बात भी कर रहे थे और भी कई सवाल कि आखिर रेहा न निर्माणाधीन तालाब के पास क्यों और कैसे पहुंचा और उस समय वहाँ के लोग क्या कर रहे थे जबकि मृतक के मुंह से खून का निकलना भी एक प्रकार से शक को पैदा कर रहा हैँ कि कहीं यह हत्या तो नहीं हैँ जबकि पुरे मामले को लेकर झरिया पुलिस आगे की अनुसन्धान में जुट गई हैँ और पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर ही मामले के बारे में पता लग सकता हैँ कि रेहान के साथ किया हुआ था सवाल भी बहुत हैँ जवाब का इंतजार करना होगा?????
संवाददाता – शमीम हुसैन
Copyright protected