झरिया, बी सी सी एल के डी टी ने आज जेलगोरा स्टेडियम में आयोजित केंद्रीय सुरक्षा सप्ताह समारोह के कार्यक्रम की तैयारी का जायजा लिया
झरिया, आज जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम जियलगोरा में आयोजित केंद्रीय सुरक्षा सप्ताह समारोह कार्यक्रम की तैयारी का बीसीसीएल के डीटी उदय कावले ने शनिवार को जायजा लिया। इस दौरान डीटी कावले ने क्षेत्र के अधिकारियों से कार्यक्रम की सफलता को लेकर बैठक कर समीक्षा किया। डीटी ने स्टेडियम का जायजा लेने के बाद एंटी एसटी के नौ और छः नंबर की साइडिंग का निरीक्षण कर अधिकारियों को डिस्पैच बढ़ाने का निर्देश दिया। मालूम हो कि इनदिनों लोदना क्षेत्र में परियोजनाओं से रोजाना लगभग 22 हजार टन कोयले का उत्पादन हो रही है। लेकिन कोयले का डिस्पैच रोज लगभग तीन से चार रैक ही की जा रही है। कम कोयला डिस्पैच होने के चलते क्षेत्र में कोयले का स्टॉक बढ़ रहा है जिससे की कोयला चोरी की आशंका बनी हुई है। फलस्वरूप बीसीसीएल प्रबंधन कोयला डिस्पैच बढ़ाने को लेकर काफी गंभीर है। जिसको लेकर अतिरिक्त साइडिंग एवं रेल लाइन बढ़ाने को लेकर उच्च प्रबंधन की ऒर से कवायद तेज हो गयी है। वहीँ डीटी ने स्टेडियम के समारोह स्थल का निरीक्षण के बाद एंटी एसटी के नौ और छः नंबर साइडिंग का दौरा कर कोयला डिस्पैच कि जानकारी लिया। निरीक्षण के क्रम में साइडिंग से उत्पादन के परिपेक्ष में ज्यादा से ज्यादा रेल डिस्पैच बढ़ाने को क्षेत्र के अधिकारियों के साथ मेराथन बैठक किया । उन्होंने अधिकारियों से रेल डिस्पैच बढ़ाने के लिए रेल लाइन बढ़ाने एवं साइडिंग को बढ़ाने के मुद्दे पर फोकस करने का निर्देश दिया है। मौके पर जीएम बीके सिन्हा , एजीएम एस माझी ,पीओ एसके सिन्हा , एके पाण्डेय ,क्षेत्रीय स्टेट ऑफिसर आई हुसेन ,विक्रय प्रबंधक राकेश रंजन ,डीके माझी आदि मौजूद थे।

Copyright protected
झारखण्ड न्यूज़ की महत्वपूर्ण खबरें

Quick View