झरिया, आज कोयलाँचल पत्रकार संघ के केंद्रीय कार्यालय शालीमार में पत्रकार हीत को लेकर एक आवश्यक बैठक रक्खी गई जिसमें संघ के अध्यक्ष मो. मुख़्तार अहमद और महामंत्री राहुल मिश्रा मुख्य रूप से मौजूद रहे
झरिया, जोड़ापोखर आज कोयलांचल पत्रकार संघ के केंद्रीय कार्यालय शालीमार में मासिक बैठक आयोजित की गई। इस बैठक फरवरी माह में होने वाले सांगठनिक चुनाव को लेकर विभिन्न मुद्दों को लेकर चर्चा की गई। जबकि आगामी 16 जनवरी को संघ की एकता को मजबूती के लिए वनभोज की भी व्यवस्था की जाएगी वही संघ के अध्यक्ष मो. मुख्तार अहमद एवं महामंत्री राहुल मिश्रा ने संघ के सदस्य व पत्रकार कार्तिक वर्मा केस के पुरे प्रकरण को लेकर सभी सदस्यों के भूमिका पर धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा कि जब तक संघ का अस्तित्व है पत्रकारों के हितों की रक्षा के लिए कोयलाँचल पत्रकार संघ सदैव तत्पर रहा था और रहेगा वहीँ संघ के अध्यक्ष मो. मुख़्तार अहमद ने कहा कि कोयलाँचल पत्रकार संघ किसी भी मामले में पीछे नहीं रहेगा अगर पत्रकार कार्तिक वर्मा के मामले को लेकर आंदोलन भी करना होगा तो कोयलाँचल पत्रकार संघ पीछे नहीं रहेगा वहीँ इस बैठक में संरक्षक रामनारायण राय, अध्यक्ष मो.मुख्तार अहमद, कार्यकारी अध्यक्ष आदित्य सिंह, महामंत्री राहुल मिश्रा, कार्यालय प्रभारी मो. समीम हुसैन एवं संघ के प्रवक्ता कमलेश सिंह और कोयलाँचल पत्रकार संघ के कई सदस्य व पत्रकार मौजूद थे,

Copyright protected