झांझरा त्रिशक्ति महिला मंडल ने 100 परिवारों की दिया खाद्य सामग्री
पाण्डेश्वर (पश्चिम बर्धमान , प० बंगाल ) । डिशरगढ त्रिशक्ति महिला मंडल की अध्यक्षा पूनम मिश्रा की सेवा भावना और गरीबों जरूररतमन्दों को मदद करने की ललक को झांझरा क्षेत्र की त्रिशक्ति महिला की अध्यक्षा बन्दना शर्मा और उनकी टीम बखूबी से निभा रही है ।
कोरोना जैसी वैश्विक महामारी और लॉकडाउन में अपनी सेवा को आगे बढ़ाते हुए रविवार 24 मई को लाउदोहा प्रखंड के लाउदोहा पंचायत के चिन्हित भद्रपुर पड़ा, ऑफिस पड़ा, रायल बुधु पड़ा ,समेत अन्य पड़ा के 100 परिवारों के बीच खाद्य सामग्री का वितरण किया गया ।
इस अवसर पर बन्दना शर्मा ने उपस्थित सभी को शारीरिक दूरी बनाकर मास्क पहने हुए हाथ को सेंटिराइजेशन करके सामग्री देते हुए कहा कि डिशरगढ त्रिशक्ति महिला मंडल की अध्यक्षा पूनम मिश्रा की सेवा और मदद करने की जो जुनून है ।
उस जुनून को सभी क्षेत्रों के त्रिशक्ति महिला मंडल शाखाओं में सेवा करने की जोश को जगा दिया है और ये सेवा लगातार चलता रहेगा ,इस अवसर पर झांझरा त्रिशक्ति महिला मंडल की मनिमाला मोदी,झूमा मंडल ,बिंदु कुमार ,कोयल भट्टाचार्य, सबिता सिन्हा ,मृदुला सिंह आदि उपस्थित थी ।
Copyright protected
पश्चिम बंगाल की महत्वपूर्ण खबरें
Quick View
“पुलिस दिवस” के अवसर पर कल्यानेश्वरी पुलिस द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन
Quick View
Quick View