झांझरा क्षेत्र ने एक सप्ताह पहले ही अपना लक्ष्य को किया पूरा
झांझरा क्षेत्र ने साढ़े तीन मिलियन टन कोयला उत्पादन लक्ष्य को 31 मार्च के 7 दिन पहले ही प्राप्त करके कोयला उत्पादन में एक और इतिहास बनाने की ओर अग्रसर हो रहा है।
विगत 15 मार्च को झांझरा क्षेत्र ने पिछले वर्ष का कोयला उत्पादन लक्ष्य को पार करके नया रिकॉर्ड बनाया था। कोलइंडिया चैयरमेन ने अपने दौरा के क्रम में 19 मार्च को इस उपलब्धि पर महिला कर्मियों समेत 5 लोगों को सम्मानित भी किया था ।
वही झांझरा क्षेत्र को चालू वितीय वर्ष 2019 .2020 में साढ़े तीन मिलियन (35लाख मेट्रिक टन)टन कोयला उत्पादन का लक्ष्य मिला है । 31 मार्च तक अपनी लक्ष्य को पूरा करने की चुनौती थी लेकिन झांझरा ने यह उपलब्धि एक सप्ताह पहले पूरा कर लिया ।
क्षेत्र के महाप्रबंधक एके शर्मा ने बताया कि इस उपलब्धि में हमारे सीएमडी प्रेमसागर मिश्रा का दिशानिर्देश निदेशक माइंस सेफ्टी उज्ज्वल ताह की के साथ ईसीएल की निदेशक मण्डली जेपी गुप्ता विनय रंजन, बी वीरा रेड्डी , निदेशक वित्त परामर्श देने वाले नीलाद्री राय समेत रेलवे स्थानीय प्रशासन पंचायत हमारे अधिकारी कर्मी मजदूर संगठनों के नेताओं आसपास में रहने वाले के सार्थक सोंच और सहयोग के चलते ही झांझरा क्षेत्र एक बार फिर कोयला उत्पादन में इतिहास बनाने की तैयारी में है ।

Copyright protected
झारखण्ड न्यूज़ की महत्वपूर्ण खबरें

Quick View