झमाडा कर्मियों ने भल्व से छेड़छाड़ करते दो लोगों को पकड़ा
*झामाडा कर्मियों ने जामाडोबा में भल्ब से छेड़छाड़ करते दो लोगों को पकड़कर पुलिस को सुपुर्द किया*
जोड़ापोखर । झामाडा से होनेवाली जलापूर्ति को एक सुनियोजित साजिश के तहत प्रभावित करने के उद्देश्य से जामाडोबा में रविवार की रात को भल्ब में छेड़छाड़ करते माडा कर्मियों ने दो लोगों को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया । मामले को लेकर झामाडा जल संयत्र केंद्र जामाडोबा के कनीय अभियंता आशुतोष राणा ने सोमवार को जोरापोखर थाना की पुलिस को एक लिखित शिकायत पत्र देकर आरोपियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई करने की मांग किया है। मामले को लेकर श्री राणा ने कहा की बीती रात को पाथरडीह पाइप लाइन में जलापूर्ति की जा रही थी।इसी दौरान रात्री साढ़े ग्यारह बजे जामाडोबा भल्ब केंद्र में जलापूर्ति को प्रभावित करने के उद्देश्य से कुछ लोग भल्ब से छेड़छाड़ कर रहे थे,जिसे देखकर कर्मियों ने हल्ला गुल्ला करने लगा।शोरगुल सुन सारे उपद्रवी भागने लगे तभी कर्मियों ने भौरा सात नंबर निवासी रवींद्र शर्मा एवम संजय ठाकुर नामक व्यक्ति को भागने के क्रम में पकड़ लिया । श्री राणा ने कहा की जलापूर्ति के दौरान भल्ब में छेड़छाड़ होने से पाइप लाइन में प्रेशर बढ़ जाता है जिसके दबाव से पाइप लाइन में ज्वाइंट के खुलने तथा लीकेज होने की समस्या होती है । उक्त समस्याओं के चलते ही पिछले पंद्रह दिनों से झरिया क्षेत्रों में जलापूर्ति प्रभावित होने से विभाग के कर्मियों और लोगो को बड़ी समस्या का सामना करना पड़ा था । इधर काफी जद्दोजहद के बाद क्षेत्र में जलापूर्ति सुनिश्चित की गई ,परंतु बीती रात को उपद्रवियों द्वारा एक साजिश के तहत भल्ब में छेड़छाड़ कर जलापूर्ति को फिर से प्रभावित करके समस्या उत्पन करने की कोशिश की गई जो जनहित में एक गंभीर मामला है । श्री राणा ने कहा कि घटना की सूचना कर्मियों ने रात को जोरापोखर पुलिस को फोन किया था लेकिन फोन रिसीव नहीं होने के कारण कर्मियों ने पकड़े गए रवींद्र और संजय को भौरा पुलिस को सुपुर्द कर दिया गया है । कनीय अभियंता ने थाना प्रभारी से जलापूर्ति से जुड़ी यह मामला को गंभीरता से ले आरोपियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई करने की मांग किया है । प्रभारी राजेश प्रकाश सिन्हा ने मामले की जांच कर कार्रवाई करने का भरोसा दिया है।
संवाददाता – शमीम हुसैन

Copyright protected
झारखण्ड न्यूज़ की महत्वपूर्ण खबरें
Quick View
पश्चिम बंगाल की महत्वपूर्ण खबरें
Quick View
सुविधाओं की कमी से श्रद्धालुओं में रोष: बर्नपुर घाट पर अव्यवस्था का आलम
Quick View
Quick View

