ग्राहकों का लाखों रुपये का चुना लगाकर ज्वैलर्स दुकानदार हुआ फरार
लोयाबाद। लोयाबाद के गुनगुन ज्वैलर्स के मालिक पिंटू कुमार ग्राहकों का लाखों रुपये का चुना लगाकर चंपत हो गया है। एक सप्ताह से गुनगुन ज्वैलर्स बन्द है। दुकान बन्द रहने से मामले का खुलासा हुआ है। ग्राहक अपने को लूट जाने की चर्चा कर रहे हैं। हालांकि किसी ने अभी तक पुलिस को शिकायत नहीं किया है। कुछ लोगों से गुनगुन ज्वेलर के मालिक पिंटू सूद पर भी मोटी रकम ले रखा था। यह रकम लाखों में बताया जा रहा है। सूद पर देने वाले लोग सामने नहीं आ रहे है। दोनों रकम मिलाकर करीब 25 लाख की ठगी बताई जा रही है। एक ग्राहक के मुताबिक पिंटू पुटकी में किराए के मकान में रहता था, लोग जब तलाश करने गए तो पता चला कि वह मकान खाली कर चला गया है। अब ग्रहाक परेशान है।
ग्रहाक उमेश रावानी ने बताया कि 11मई को शादी है। 40 हजार का जेवरात बनने दिया था,30 हजार एडवांस दिया था,गुनगुन के गायब होने उमेश की शादी का रंग फीका पड़ गया है। भाजपा नेत्री गीता सिंह ने कहा कि बेटी की शादी नौ मई को तय है, और गुनगुन का मालिक पिंटू भाग गया। साढ़े तीन लाख रुपये बेटी के जेवरात बनाने के लिए दिए थे। बताया जाता है कि पिंटू 2018 में लूट का सोना खरीदने के आरोप में जेल जा चुका है। करीब तीन साल तक वह क्षतिषगढ़ के जेल में बन्द था।जेल से छूटने के बाद दोबारा यहाँ कारोबार शुरू किया था।
मौखिक शिकायतें मिली है,किसी ने लिखित कम्प्लेन नहीं किया है। फिर पिंटू का पता लगाया जा रहा है। उसका मोबाइल स्वीच ऑफ है। टेक्निकल सेल जरिये उंसके तक पहुँचा जाएगा, विकास यादव थाना प्रभारी लोयाबाद
Copyright protected
झारखण्ड न्यूज़ की महत्वपूर्ण खबरें
Quick View
पश्चिम बंगाल की महत्वपूर्ण खबरें
Quick View