विधायक जितेंद्र तिवारी के नेतुत्व में निकला बाइक रैली
पांडेश्वर । पांडेश्वर विधानसभा के लाउदोहा प्रखण्ड में रविवार को विधायक जितेंद्र तिवारी के नेतृत्व में केंद्र की सरकार के नीतियों के खिलाफ और कृषि कानून को निरस्त करने की मांग करते हुए विशाल बाइक रैली निकाली गयी । झांझरा मैदान से निकाली गयी बाइक रैली को विधायक जितेंद्र तिवारी ने संबोधित किया और कहा कि पांडेश्वर विधानसभा की जनता ने 7 फरवरी को पांडेश्वर ब्लॉक में जुलूस निकालकर अपनी उपस्थिति को भाजपा वालों को दिखला दिया है। बाइक रैली लाउदोहा ब्लॉक की जनता ने निकाल कर भाजपा वालों को दिखला दिया है कि राज्य में माँ माटी मानुष की ही सरकार की जरूरत है ।
विधायक जितेंद्र तिवारी के साथ वाहन पर लाउदोहा ब्लॉक के प्रसिडेंट सुजीत मुखर्जी और दुर्गापुर नगर निगम के एमआइसी पवित्र चटर्जी समेत अन्य नेता चल रहे थे । बाइक रैली ब्लॉक के सभी सभी 6 पंचायतों से होकर गुजरी , बाइक रैली को देखने के लिये भारी संख्या में लोग घरों से बाहर निकले ।

Copyright protected
पश्चिम बंगाल की महत्वपूर्ण खबरें

Quick View