कोलकर्मियों का वेतनबोर्ड 11 की जेबीसीसीआइ की बैठक बे नतीजा
पांडवेश्वर। कोयलाकर्मियों का बहुप्रतीक्षित वेतनबोर्ड ग्यारह को लेकर जेबीसीसीआइ की चौथी बैठक भी बे नतीजा समाप्त हो गया ,बैठक शुक्रवार बाइस अप्रैल को दोपहर बाद साढ़े तीन बजे जैसे ही शुरू हुआ,सभी मजदूर प्रतिनिधियों और अधिकारियों को स्वागत करने के बाद कोलइंडिया के चेयरमैन प्रमोद अग्रवाल ने वेतन वृद्धि तीन प्रतिशत बढ़ाने का जैसे ही प्रस्ताव रखा ,सभी मजदूर संगठनों के नेताओं ने गुस्सा जताते हुए।
बैठक से बाहर चले गये फिर प्रबंधन द्वारा आग्रह के बाद चारों केंद्रीय मजदूर संगठनों एचएमएस, सीटू ,एटक,और बीएमएस के प्रतिनिधि बैठक में शामिल हुए और सीएमपीडीआई को एमसीएल में मर्ज करने की कोलइंडिया प्रबंधन की नीति का विरोध करते हुए वृहद आंदोलन करने की बात कही ,उसके बाद जून में फिर से जेबीसीसीआइ की बैठक करने की बात कहकर बैठक बे नतीजा समाप्त हो गयी। बैठक में कार्मिक निदेशक विनय रंजन ,के अलावा ईसीएल के सीएमडी एपी पंडा, एसईसीएल के सीएमडी डॉक्टर प्रेमसागर मिश्रा ,बीसीसीएल के समीरन दता ,सीसीएल के एमपी प्रसाद ,एमसीएल के ओपी सिंह ,एनसीएल के भोला सिंह ,के अलावा एचएमएस के नाथूलाल पांडेय ,सीटू के डी रामनन्दन ,एटक के रमेन्द्र कुमार ,और बीएमएस के प्रतिनिधि उपस्थित थे ।

Copyright protected