बेरोजगारों को नियोजन की मांगों को लेकर जनता मजदूर संघ ने आउटसोर्सिंग कंपनी के कार्यालय के समीप एक दिवसीय धरना किया
धनबाद। कतरास स्थानीय बेरोजगारों को नियोजन की मांगों को लेकर जनता मजदूर संघ के कार्यकर्ताओं ने चैतूडीह कोलियरी में संचालित केजरीवाल आउटसोर्सिंग कंपनी के कार्यालय के समीप एक दिवसीय धरना दिया। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने अपनी मांगों के समर्थन तथा कंपनी के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।
धरना कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला परिषद सदस्य सुभाष राय ने कहा कि कंपनी को हम लोगों ने अपनी मांगों को लेकर कई बार पत्राचार किया है बावजूद कंपनी कोई सार्थक पहल नहीं कर रही है इसलिए आज बाध्य होकर एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया जा रहा है। कंपनी लठेतो के बदौलत काम करना चाहती है। जो झारखंड युवा मोर्चा बर्दाश्त नहीं करेगी। कंपनी को हर हाल में स्थानीय बेरोजगारों को रोजगार पर रखना होगा अन्यथा कंपनी अपना बोरिया बिस्तर बांध ले। अगर इस धरना के बावजूद कंपनी हमारी मांगे पूरी नहीं करती है तो 27 अगस्त को कंपनी का चक्का जाम कर दिया जाएगा।

Copyright protected
झारखण्ड न्यूज़ की महत्वपूर्ण खबरें

Quick View