जनता मजदूर संघ के महामंत्री बच्चा सिंह बी सी सी एल के सी एम डी समीरन दत्ता से मिलने कोयलाभवन पहुंचे
धनबाद
आज जनता मजदूर संघ के महामंत्री बच्चा सिंह भारत कोकिग कोल लिमिटेड के अध्यक्ष सह प्रबन्ध निदेशक से मिलने उनके दफ्तर पहुँचे जहाँ अध्यक्ष सह प्रबन्ध निदेशक भारत कोकिग कोल लिमिटेड के समिरन दत्ता ने फुलो का गुलदस्ता देकर बच्चा सिंह का स्वागत किया
बाद मे द्विपक्षीय वार्ता भी हुई जिसमे वार्ता का मुख्य बिंदु भारत कोकिग कोल लिमिटेड ने क्लर्क के लिए जो परीक्षा ली है उसमे प्रश्न पत्र बहुत कठिन दिये गये थे सिलेबस से बाहर का था फलस्वरूप अधिकांश परीक्षार्थी निर्धारित अंक नही प्राप्त कर सके है इसलिए 20 मार्क प्राप्त करने वाले श्रमिकों को पास किया जाय
अध्यक्ष सह प्रबन्ध निदेशक भारत कोकिग कोल समिरन दत्ता ने बच्चा सिंह के इस मांग पर सहमति प्रदान किया तथा अधीनस्थ अधिकारियों को तुरन्त 20 अंक प्राप्त करने वाले श्रमिकों को जो क्लर्क का परीक्षा दिये है को जल्द कम्पुटर ट्रेनिंग करवाने के लिए आदेश दिये ।
द्विपक्षीय वार्ता मे प्रबन्धन की ओर से अध्यक्ष सह प्रबन्ध निदेशक समिरन दत्ता, महाप्रबंधक कार्मिक एवं औद्योगिक संबंध एस एन साहा तथा महाप्रबंधक एनी के बेहरा उपस्थित थे तथा युनियन की ओर से बच्चा सिंह महामंत्री जनता मजदूर संघ सुभाष कुमार सिंह सचिव जनता मजदूर संघ तथा भुवनेश्वर सिंह सचिव कोयला भवन शाखा जनता मजदूर संघ तथा कोयला भवन शाखा के अध्यक्ष झा भी शामिल थे।

Copyright protected
झारखण्ड न्यूज़ की महत्वपूर्ण खबरें

Quick View