साइडिंग जाने वाली रेलगेट के पास जानलेवा साबित हो रही सड़क
पांडेश्वर -रानीगंज सिउड़ी राष्ट्रीय मार्ग 60 पांडेश्वर के फुलबागान मोड़ के पास साइडिंग जाने वाली रेलगेट के पास जानलेवा साबित हो रही है. गड्ढे में तब्दील और नाले की पानी से भरा लगभग 200 मीटर सड़क दुर्घटना को आमंत्रण दे रही है और रोज उसमें मोटरसाइकिल सवार गिरकर जहाँ घायल होते है वाहनों की फसने से लम्बी जाम की समस्या बनी रहती है. इस सड़क मार्ग से जनप्रतिनिधियो के अलावा राज्य और केंद्र सरकार के अधिकारियों का आवागमन भी होता है.
लेकिन मात्र 200 मीटर जानलेवा सड़क की मरम्मत के लिये किसी का ध्यान नहीं है. स्थानीय प्रतिनिधि ने इस संबन्ध में प्रखंड विकास पदाधिकारी कौशिक समादर से सड़क की मरम्मत के बारे में जानना चाहा तो उन्होंने कहा कि रेलवे का अधिकार क्षेत्र के अंतर्गत यह आता है, क्योंकि रेल की लाइन साइडिंग तक गयी है, स्थानीय लोगों का कहना है कि सभी अपना-अपना पल्ला झाड़ रहे है, मात्र 200 मीटर जानलेवा सड़क की मरम्मत के लिये कोई भी आगे नहीं आ रहा है. इसका जवाब चुनाव में देने के लिये लोग तैयार है.

अपने आस-पास की ताजा खबर हमें देने के लिए यहाँ क्लिक करें
Copyright protected
पश्चिम बंगाल की महत्वपूर्ण खबरें

Quick View