जनकल्याण समिति द्वारा कंबल एवं स्कूल बैग का वितरण
दुर्गापुर : शहर के बेनाचिटी प्रांतिका स्थित लायंस क्लब सभागार में रविवार जन कल्याण समिति की ओर से प्रथम समारोह का आयोजन किया गया। इस मौके पर 100 से अधिक छात्रों को स्कूली बैग एवं ढाई सौ से अधिक जरूरतमंद लोगों को कंबल वितरण किया गया। समारोह के दौरान में मुख्य तौर से दुर्गापुर नगर निगम के चेयरमैन मृगेंद्र नाथ पाल, बोरो चेयरमैन रामा प्रसाद हालदार, एन आईंटी के प्रोफेसर कृष्णा राय, नेपाली पारा हिंदी हाई स्कूल के प्राचार्य कलीमुल हक, भोजपुरी मंच के अध्यक्ष डॉक्टर सत्यदेव ओझा, अखिल भारतीय सांस्कृतिक परिषद के वरिष्ठ सलाहकार एवं पूर्व महामंत्री जेपीएन ओझा इत्यदि उपस्थित थे ।
कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों के द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। चेयरमैन मृगेंद्र पाल ने कहा कि जनता का कल्याण के लिए संस्था का होना बेहद जरूरी होता है ।सरकार जनता की सहयोग में संस्थाओं का साथ लेकर काम करने के लिए प्रयासरत है। संस्था के विकास के लिए निगम की ओर से हरसंभव सहयोग किया जाएगा। संस्था के सचिव जितेंद्र पांडे ने कहा कि संस्था की ओर से पिछड़ी वर्ग के लोगों को सामाजिक मान्यता देने के साथ-साथ शिक्षा, स्वास्थ्य, पर्यावरण के क्षेत्र में काम करने के लिए प्रयासरत है। आर्थिक रूप से जूझ रहे लोगों के सहयोग के लिए समिति हमेशा तत्पर रहेगी। कार्यक्रम के दौरान अध्यक्ष संजीव पांडे, कोषाध्यक्ष विजय महतो, कार्यकारी अध्यक्ष डॉक्टर प्रदीप यादव, प्रोफेसर मक्केश्वर राजक, प्राचार्य सुधीर सुमन, समाजसेवी अशोक पांडे, राम आसन सिंह ,शिव शंकर प्रसाद ,राजेश प्रसाद इत्यादि में मौजूद थे।

अपने आस-पास की ताजा खबर हमें देने के लिए यहाँ क्लिक करें
Copyright protected
पश्चिम बंगाल की महत्वपूर्ण खबरें
Quick View
सुविधाओं की कमी से श्रद्धालुओं में रोष: बर्नपुर घाट पर अव्यवस्था का आलम
Quick View
Quick View
झारखण्ड न्यूज़ की महत्वपूर्ण खबरें
Quick View

