धनबाद-कुमारधुबी में एक कोरोना पॉज़िटिव की खबर से हड़कंप, जामुड़िया से पैदल गया था घर
बंगाल की सीमा से सटे कुमारधुबी में एक युवक जो जमुड़िया में कार्य करता था। उसका रिपोर्ट कोरोना पोजेटिव होने की खबर से इलाके हड़कंप मच गया। धनबाद से मेडिकल टीम उक्त युवक के घर पहुँची और जाँच के लिये उसके साथ परिवार के चार सदस्यों को अपने साथ ले गयी जिसमें दो महिला और तीन पुरुष हैं।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक संदिग्ध कोरोना के पीड़ित युवक पश्चिम बंगाल के जमुडिया में सुपर शक्ति स्टील में काम करता था। सुत्र बताते हैं कि उक्त युवक 5 अप्रैल को पैदल अपने घर बाघा कुड़ी पहुँच गया। उसके पहुँचने के बाद प्रशासन ने 8 अप्रैल को जाँच के लिये पीएमसीएच धनबाद भेजा था। जाँच के बाद उसे होम क्वारंटाइन में भेज दिया गया। बताया जाता है कि जाँच में चिकित्सकों को रिपोर्ट पोजीटिव आने की बात कही जा रही है। हालांकि इसकी अभी अधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। इधर घटना की सूचना से हड़कंप मचा हुआ है। धनबाद ग्रीन जॉन में चल रहा था लेकिन अब रेड जॉन में तब्दील हो सकता है।
मुहल्ले व क्षेत्र में हड़कंप
धनबाद जिले में कोरोना का पहला मरीज पाये जाने की अपुष्ट खबर से कुमारधुबी क्षेत्र में हड़कंप मचा हुआ है। संदिग्ध के मुहल्ले में तो लोग डरे व सहमें हुए हैं और खुद को पूरी तरह से लॉकडाउन कर लिया है। कई जगह तो लोगों ने बांस बल्ली से रास्ता को बंद कर दिया। जिसे बाद में पुलिस ने चालू कराया।
तीन किलोमीटर क्षेत्र सील करने की तैयारी
संभावित खतरे को देखते हुए स्थानीय प्रशासन ने तीन किलोमीटर क्षेत्र को सील करने की तैयारी शुरू कर दी है। निरसा बीडीओ विकास कुमार राय एवं एसडीपीओ विजय कुमार संदिग्ध के मुहल्ले पहुँचे। वस्तुस्थिति की जानकारी ली। मुहल्ले को जाने वाली मुख्य रास्ते को नक्शा बना चिन्हित किया गया। कहा कि यदि कोरोना पोजिटिव की बात सामने आयी तो उक्त मुहल्ले को जाने वाली हर रास्ते को सील कर दिया जायेगा।
पुलिस व प्रशासनिक पदाधिकारियों में दिखा डर
कोरोना महामारी का डर आमलोगों से ज्यादा पुलिस व प्रशासनिक पदाधिकारियों के बीच देखा जा रहा है। मामले की जानकारी लेने मुहल्ला पहुँचे बीडीओ व एसडीपीओ अपनी गाड़ी से उतरे ही नहीं, जो चर्चा का विषय रहा।
Copyright protected