भाजपा विधायक देवेन्द्रनाथ राय की संदिग्ध मौत के विरोध में जामुड़िया भाजपा का विरोध प्रदर्शन , श्रीपुर फाड़ी का घेराव
बुधवार को पश्चिम बंगाल में भाजपा का राज्य व्यापी थाना घेराव अभियान किया गया । इसी क्रम में भाजपा जामुड़िया मंडल तीन के तरफ से भी एक विरोध प्रदर्शन किया गया।
कुछ दिन पहले हेमताबाद के भाजपा विधायक देवेन्द्रनाथ राय का शव संदिग्ध अवस्था उनके आवास से कुछ दूर पर झूलता हुआ पाया गया था ।
इस घटना को भाजपा ने हत्या करार दिया और कहा कि सोची समझी रणनीति के तहत भाजपा नेता व कर्मियों को निशाना बनाया जा रहा है ताकि पश्चिम बंगाल में भाजपा को कमजोर किया जा सके ।
आसनसोल निंघा मोड़ से जुलूस में राज्य सरकार के विरुद्ध नारेबाजी करते हुए भाजपा समर्थक श्रीपुर फाड़ी तक पहुंचे और फाड़ी के समक्ष काफी देर तक नारेबाजी की। भाजपा कर्मी हाथों में तख्तियाँ लिए नारे लगा रहे थे और राज्य सरकार से इस घटना के विरुद्ध सीबीआई जाँच की मांग कर रहे थे।
इस जुलूस का नेतृत्व जामुड़िया मंडल तीन के ओब्जर्वर सुनील सिंह ने की । साथ में कॉन्वेनर शुशील जोशी, मंडल अध्यक्ष बृजमोहन पासवान , देव मंडल ,राहुल राय, देव सम्राट समेत काफी संख्या में लोग उपस्थित थे ।
श्रीपुर फांड़ी प्रभारी को ज्ञापन सौंपकर विरोध प्रदर्शन को समाप्त किया गया।

Copyright protected
पश्चिम बंगाल की महत्वपूर्ण खबरें

Quick View