जमाती उलमाओं ने पूर्व सांसद फुरकान अंसारी को शॉल ओढ़ाकर किया सम्मानित
पूर्व सांसद फुरकान अंसारी के बदौलत जमाती उलमा को कोर्ट से मिली राहत से मधुपुर 29 सितंबर मंगलवार को रांची के सभी जिलों से आये तबलीगी जमात के उलमाओं का एक शिष्टमंडल पूर्व सांसद से मिलने रांची उनके आवास पहुँचे।
मौके पर उलमाओं ने पूर्व सांसद को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया और कहा कि जिस प्रकार आपने हम लोगों की आवाज को केंद्र एवं राज्य सरकार तक पहुँचाया इसके लिए हम सभी लोग आपको धन्यवाद देते हैं।
अल्पसंख्यकों की आवाज को आप ने बुलंद करने का काम किया है। आपकी पहल के ही कारण आज हम सभी तबलीगी जमात वालों को बेल मिल गया। मौके पर पूर्व सांसद ने कहा कि जिस प्रकार कोरोना को लेकर केंद्र सरकार ने इस बीमारी को जात पात में बाँटने का काम किया वो सरासर गलत है। बीमारी का कोई जात नहीं होता। जानबूझकर एक साजिश के तहत जमातीयों को कोरोना फैलाने को लेकर केस दर्ज करा गया। परंतु हम लोगों ने इसे पुरजोर ढंग से उठाया और आज कोर्ट ने भी इसे संज्ञान में लेते हुए सभी जमातियों को बाइज्जत बरी कर दिया और साथ ही मीडिया को भी ऐसे गलत न्यूज़ फैलाने को लेकर फटकार लगाई। मैं लगातार जरूरतमंदों की आवाज को लेकर सरकार के सामने अपनी आवाज को रखता हूँ। जो सही है उसे न्याय मिलना चाहिए।
Copyright protected
पश्चिम बंगाल की महत्वपूर्ण खबरें
Quick View
“पुलिस दिवस” के अवसर पर कल्यानेश्वरी पुलिस द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन
Quick View
Quick View