जमाई का रहस्यमई मौत इलाके में उत्तेजना का माहौल
दुर्गापुर : बुधवार की सुबह को लाउदोहा फरीदपुर थाना अंतर्गत बन ग्राम के बेलतला शमशान घाट के समीप बांस के बागान में एक व्यक्ति का झूलता हुआ शव पुलिस ने बरामद की. घटना को लेकर इलाके में उत्तेजना का माहौल बन गया है. मृत युवक का नाम विष्टु बाउरी है. जानकारी के मुताबिक मृतक का विवाह एक महीना पहले बन ग्राम के बागदी पाड़ा में हुआ था और वह ससुराल में ही रहता था. आज सुबह विष्टु का बांस के बागान में झूलता हुआ शव पाया गया. स्थानीय लोगों का कहना है कि यह आत्महत्या नहीं हत्या है. किसी ने हत्या करके उसे बांस में फंदे से झूला दिया है. स्थानीय निवासी पार्थो दा ने कहा कि जिस तरह से बांस में झुलाया गया है, देखने से पता चलता है कि घुटने के बल पर बैठा हुआ है, इससे पता चलता है कि या आत्महत्या नहीं उसे मार कर झुला दिया गया है. पुलिस घटना की जाँच कर रही है. पुलिस ने कहा कि पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ बताया जा सकता है. लेकिन इस घटना से स्थानीय लोगों में आक्रोश का माहौल है. पुलिस अभी तक किसी को गिरफ्तार नहीं कर पाई है और ना ही किसी तरह की प्राथमिकी डी अर्ज हुई है.

अपने आस-पास की ताजा खबर हमें देने के लिए यहाँ क्लिक करें
Copyright protected
झारखण्ड न्यूज़ की महत्वपूर्ण खबरें
Quick View

