जामाडोबा में हाइवा ने स्कूटी सवार को उड़ाया
*हाइवा के चपेट आकर स्कूटी सवार हुआ घायल*
जोड़ापोखर । जोड़ापोखर थाना क्षेत्र के जामाडोबा चार नंबर विधुत सबस्टेशन के समीप मंगलवार को करीब ग्यारह बजे जामाडोबा पुटकी मुख्य मार्ग पर एक हाइवा के चपेट में आने से स्कूटी सवार भूतगढिया निवासी 28 वर्षीय संतोष कुमार बांसफोड़ गंभीर रूप से घायल हो गया । घटना के बाद उत्तेजित लोगों ने हाइवा चालक लक्ष्मण महतो की पकड़कर खूब मिजाज पुरसी किया । हाइवा चालक भी भूतगढिया का ही रहनेवाल है । घटना की सूचना पाकर जोडापोखर थाना प्रभारी राजेश प्रकाश सिन्हा तत्काल सदल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर कांग्रेस नेता पिंटू तुरी के सहयोग से घायल संतोष को टाटा अस्पताल जामाडोबा में भर्ती कराया है । पुलिस ने हाइवा को जब्त कर उसके चालक लक्ष्मण को हिरासत में ले लिया है। बताते हैं कि घटना में घायल संतोष अपनी स्कूटी से गैलन और बोतल में ताड़ी लेकर अपने घर भूतगढिया जा रहा था, तभी विपरीत दिशा से आ रही हाइवा से स्कूटी सवार ने असंतुलित होकर टकरा गया जिसमें उसका दाहिना पैर कुचला गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है ।
संवाददाता – शमीम हुसैन
Copyright protected
पश्चिम बंगाल की महत्वपूर्ण खबरें
Quick View