जामाडोबा जल संयत्र पर अपराधियों ने बोला धावा जोड़ापोखर थाना एवं भागाबाँध थाना ने संयुक्त कार्रवाई कर अपराधियों को खदेड़ा जोड़ापोखर थाना में अपराधियों के विरुद्ध 153/23 के तहत मामला हुआ दर्ज
झरिया । झरिया कोयलांचल की करीब आठ लाख की आबादी को पानी पिलाने वाला जामाडोबा जलसंयंत्र भी अब सुरक्षित नहीं है । गरुवार की रात करीब एक बजे झमाड़ा जल सयंत्र केंद्र में हरवे-हथियार से लैस 30 से 35 अपराधियों ने धावा बोलकर सुरक्षाकर्मियों को बंधक बनाकर बैरिंग ,कापलिंग,साफ्ट स्पैंडल, भलभ गेट सहित करीब एक लाख रुपए मूल्य के स्क्रैप पार्ट्स लूट कर मारुति वैन में लादकर लेकर चलते बने ।जिसकी सूचना कनीय अभियंता आशुतोष राणा ने जोड़ापोखर पुलिस और भागा बांध ओपी को दिया गया। दोनों थाने की पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए भागा बाँध थाना प्रभारी राजीव तुरी ने लहारगोरा तालाब के समीप लाल रंग की मारुति वैन को जप्त कर जोड़ापोखर पुलिस को सौप दिया । मौके सभी अपराधकर्मी फरार हो गए है। केंद्र में तैनात कर्मी सुरेश महतो ,फजलू रहमान ,गिरधारी राम को हथियार दिखाकर बंधक बना लिया जिसके बाद अन्य कर्मी जान बचाने के लिए इधर उधर छिप गए किसी तरह से मजदूरों ने इसकी सूचना कनीय अभियंता आशुतोष राणा को दी। कनीय अभियंता ने जोड़ापोखर पुलिस और भागा बाँध ओपी को सूचना दी है। उसके बाद खबर पाकर दोनों थाना की पुलिस ने कार्रवाई की ।झमाड़ा कर्मियों में दहशत का माहौल ब्याप्त है
करोड़ों की संपत्ति जामाडोबा जलसंयंत्र में है, जिससे झरिया, ” पुटकी और आसपास के क्षेत्रों में जलापूर्ति की जाती है। लूट की घटना से रात में ड्यूटी करनेवाले मजदूर दहशत में हैं। यहां के मजदूरों ने सुरक्षा की मांग की है।वही आज जोड़ापोखर थाना में अपराधियों के खिलाफ 153/23 के तहत मामला दर्ज कर पुलिस कार्रवाई में जुट गई हैँ जबकि अभी तक इस मामले में किसी भी अभियुक्त की गिरफ़्तारी नहीं हो सकी हैँ वही जोड़ापोखर पुलिस भगाबांध पुलिस से सहयोग लेकर छापेमारी कर रही हैँ
संवाददाता, मो. शमीम हुसैन की रिपोर्ट,

Copyright protected
झारखण्ड न्यूज़ की महत्वपूर्ण खबरें

Quick View