भुईयाँ बेलदार के मेहरारु के दारु पिला कर लड़ाई में भेज देने के बयान पर ज़लेश्वर महतो का हुआ विरोध
लोयाबाद कनकनी तीन नंबर मुखर्जी धौड़ा में अखिल भारतीय भुईयाँ समाज कल्याण समिति ने मंगलवार को प्रेसवार्ता आयोजित कर नदखरकी में पुलिस लाठीचार्ज और कॉंग्रेस के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष जलेश्वर महतो के उस बयान के लिए निंदा की गई जिसमें उन्होंने कहा था कि भुईयाँ बेलदार के मेहरारु के दारु पिला कर लड़ाई में भेज दिया जाता है । कल्याण समिति के धनबाद प्रखंड अध्यक्ष राजु कुमार भुईयाँ और संघ के अमित चौहान व अजय चौहान ने कहा कि वायरल विडियो में उनके द्वारा जो बयान दिया गया है वह निंदनीय है। इस बयान से समाज के लोगों के भावना आहत हुई है। मौके पर रघुनंदन भुईयां, जय किशन भुईयां, अनुप भुईयां, विजय भुईयां, कमल भुईयां, शकुंतला देवी, सोना देवी, जुगनू देवी, कुंती देवी, सातो देवी ,रेशमी देवी सरीत देवी प्रदीप भुईयाँ आदि लोग मौजूद थे।
जलेश्वर ने हमारे समाज के खिलाफ अभद्र भाषा का प्रयोग किया:-विनय चौहान
वही कनकनी चाँदनी चौक में चौहान व भुईयाँ समाज के लोगों ने कॉंग्रेस के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष जलेश्वर महतो का पुतला दहन किया। नेतृत्व कर रहे विनय चौहान ने कहा कि जलेश्वर महतो द्वारा बेलदार और भुइंया समाज के महिलाओं के खिलाफ अभद्र भाषा का प्रयोग किया है जो गलत है। कार्यक्रम में उमेश चौहान, राजेंद्र चौहान, अशोक भुईयाँ, मनोज भुइंया, रंजीत कुमार, संजय कुमार, पप्पू कुमार सुदर्शन चौहान, युवराज़ चौहान, छोटे चौहान, सुनील भुइंया दीपक कुमार आदि शामिल थे।

Copyright protected
झारखण्ड न्यूज़ की महत्वपूर्ण खबरें
Quick View
पश्चिम बंगाल की महत्वपूर्ण खबरें
Quick View
अवैध कोयला खनन ने ली युवक की जान, ईसीएल अधिकारी बेखबर: चरणपुर ओसीपी में हादसा
Quick View

