जनवादी लेखक संघ का पाँचवाँ जिला सम्मेलन आयोजित
रानीगंज। वामपंथी विचारधारा से प्रभावित “जनवादी लेखक संघ” का पश्चिम बर्द्धमान जिला का पाँचवा जिला सम्मेलन रविवार को रानीगंज के एनएसबी रोड स्थित कोयला श्रमिक भवन में आयोजित किया गया।
सम्मेलन में गणतांत्रिक लेखक कलाकार संघ के प्रतिनिधि अनूप मित्रा ,जलेस के जिला अध्यक्ष डॉ० रामपुकार मिश्र समेत आसनसोल, रानीगंज, अंडाल, दुर्गापुर, पानागढ़ आदि शाखा से प्रतिनिधि उपस्थित थे । उद्घाटन सत्र के दौरान स्वागत गीत से कार्यक्रम शुरू की गई। जिला सचिव का प्रतिवेदन डॉ० संतराम ने पढ़ा।
आकाशवाणी पटना के गीतकार महेश प्रसाद ने जनवादी गीत गाकर उपस्थित श्रोताओं में जोश भर दिया। मंच पर मुख्य रूप से डॉ० रामपुकार मिश्रा, तारकेश्वर पांडे, अनूप मित्रा तथा रानीगंज से माकपा विधायक रुनु दत्त उपस्थित थे।
देश में मौजूद सभी धर्म,भाषाओं को मानने वालों को लेकर चलना होगा -अनूप मित्रा
उद्घाटन भाषण अतिथि के रूप में आये अनूप मित्रा ने दिया। उन्होंने इस दौरान अपने वक्तव्य में कहा कि आज देश में लेखकों, नाटककारों, पत्रकारों आदि पर लगातार हमले हो रहे है। उन्होंने कहा कि फ़ासीवादी शक्ति हावी हो रही है। जलेस के कलमकारों को भी निशाना बनाया जा रहा है। देश को सही मायने में यदि विकसित करना है तो देश में मौजूद सभी धर्म,भाषाओं को मानने वालों को लेकर चलना होगा। तभी देश की संस्कृति व देश की एकजुटता कायम रह सकती है।
मजदूर और छात्रों के बीच और जनवाद का अलख जगाने का प्रयास कीजिये -विधायक रूनु दत्त
रुनु दत्त ने कहा कि आप लोग लेखक हैं,आप लोग पढ़े लिखे हैं, समाज में जाइए मजदूर और छात्रों के बीच और जनवाद का अलख जगाने का प्रयास कीजिये। विभिन्न शाखाओं से आये प्रतिनिधियों ने सचिव के प्रतिवेदन पर अपने अपने विचार प्रकट किए। पानागढ़ शाखा से प्रतिनिधि सुशील शर्मा ने अपना विचार रखा।
जनता को देश की परिस्थितियों से अवगत कराएं -डॉ० अरुण पांडे
प्रतिनिधियों के सवाल का जवाब देते हुए डॉ० अरुण पांडे ने कहा संगठन से जुड़े हुए लोग आज भी समाज के हर स्तर पर सक्रिय हैं और ये अलग अलग संगठनों के साथ मिलकर विभिन्न सामाजिक,सांस्कृतिक और शैक्षणिक कार्यक्रमों का आयोजन करवाते रहें हैं। इसलिए साहित्य को जन-जन तक पहुँचाने के लिए जनता की बात को जनता की सुविधा को जनता की कठिनाई को हम जनता के पास जाकर समझे और आज की परिस्थिति से देश की परिस्थिति से जनता को अवगत कराएं आज के समय की मांग है , उसके अनुरूप ही हमें काम करने की आवश्कता है। उन्होंने उम्मीद जताई कि आने वाले दिनों में सभी इकाई फिर से जलेस के पुराने गौरव को हासिल करने में सक्रिय भूमिका निभाएगा।
नई जिला कमिटी का गठन किया गया
नई जिला कमिटी में कुल 27 सदस्यों को लेकर जिला कमिटी का गठन किया गया । नई जिला कार्यकारिणी कमिटी में अध्यक्ष तारकेश्वर पांडे, कार्यकारी अध्यक्ष डॉ० अरुण पांडे, उपाध्यक्ष रवि शंकर सिंह, उपाध्यक्ष नरेंद्र सिन्हा, सचिव डॉ० संतराम, सह सचिव राजेश्वर शर्मा, बिरजू यादव, विजय ठाकुर, मुकेश तिवारी कोषाध्यक्ष जितेंद्र नाथ उपाध्याय तथा सलाहकार समिति में मुख्य रूप से डॉ० रामपुकार मिश्र, हरिशंकर तिवारी, रुनु दत्त, अनूप मित्र तथा निर्मल नवेंदु शामिल है।
द्वितीय सत्र में कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया।

Copyright protected
पश्चिम बंगाल की महत्वपूर्ण खबरें
Quick View
अवैध कोयला खनन ने ली युवक की जान, ईसीएल अधिकारी बेखबर: चरणपुर ओसीपी में हादसा
Quick View
झारखण्ड न्यूज़ की महत्वपूर्ण खबरें
Quick View

