मंडल रेल प्रबंधक ने शताब्दी पार्क का दौरा किया
आसनसोल -पूर्व रेलवे के आसनसोल मंडल प्रबन्धक पी.के.मिश्रा ने शताब्दी पार्क का दौरा कर वहाँ की स्थितियों का जायजा लिया. उन्होंने इस पार्क के चारों तरफ का निरीक्षण किया तथा इसे साफ-सूथरा एवं उपयोगी बनाने के लिए सर्व संबंधित अधिकारियों को हर तरह की सुधारात्मक कदम उठाने का अनुदेश दिया. उन्होंने एमपीलैड निधि से दूसरे चरण की सौन्दर्य परक कार्य को सम्पन्न करने का भी अनुदेश दिया. उन्होंने पार्क के दूरस्थ छोर पर जल काया (वाटर बॉडी) तैयार करने के साथ ही हाथ में लिए गए कार्य को शीघ्रातिशीघ्र पूरा करने का सुझाव दिया, ताकि इस पार्क के प्रवेश द्वारों को आम जनता के लिए शीघ्र खोला जा सके. इस दौरान एम.के.मीना (वरिष्ठ मंडल इंजीनियर, समन्वय), ए.एन.झा (वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त), एस.के.मुखोपाध्याय (वरिष्ठ मंडल बिजली इंजीनियर, सा.), एम.मुखोपाध्याय (मंडल इंजीनियर) तथा अन्य अधिकारीगण मंडल रेल प्रबंधक के साथ शामिल थें.

अपने आस-पास की ताजा खबर हमें देने के लिए यहाँ क्लिक करें
Copyright protected
झारखण्ड न्यूज़ की महत्वपूर्ण खबरें
Quick View

