मेयर ने किया जल प्रयोजना का उद्घाटन
दुर्गापुर : दुर्गापुर शहर के एक नंबर वार्ड अंतर्गत बीजू पाड़ा इलाके में दुर्गापुर नगर निगम की ओर से जल प्रकल्प कार्य का शिलान्यास किया गया। इस दौरान नगर निगम के मेयर दीलीप अगस्ति, मेयर परिषद सदस्य जल विभाग पवित्र चटर्जी समेत वार्ड पार्षद मौजूद थे। अतिथियों के हाथों नारियल फोड़कर कार्य का शिलान्यास किया गया। वार्ड के बीजू पाड़ा, हाजरा पाड़ा,शोभापुर, मिलन पल्ली इलाके में रहने वाले लोगों को काफी वर्षों से जल न मिलने के कारण परेशानीयों का सामना करना पड़ता था। इलाका वासियों द्वारा इलाके में बोरिंग कर जल परियोजना शुरू करने का आवेदन किया गया था। मेयर दिलीप अगस्ति ने कहा कि इलाके के लोगों के आवेदन मिलने के बाद निगम द्वारा जाँच प्रक्रिया शुरू की गई थी। जाँच के दौरान इलाके में जल संकट की समस्या पायी गयी है। इलाके के लोग पानी के लिए टाउनशिप पर निर्भर है। बोरिंग द्वारा जल से इलाके के लोगों को वितरण किया जाएगा। जिससे लोगों को सुविधा मिलेगी। मौके पर पार्षद निजाम हुसैन मंडल एवं समिति लोग उपस्थित थे।

अपने आस-पास की ताजा खबर हमें देने के लिए यहाँ क्लिक करें
Copyright protected
झारखण्ड न्यूज़ की महत्वपूर्ण खबरें

Quick View