बुदबुद में जागृति क्लब ने किया कांवरियों का भव्य स्वागत
पानागढ़। रविवार को कटवा स्थित गंगा नदी से जल ला रहे हैं कांवड़ यात्री को बुदबुद जागृति क्लब ने सिंडिकेट मोड़ पर स्वागत एवं अभिनंदन किया गया। इस दौरान कांवड़ सेवा शिविर में शिव भक्तों की सेवा के लिए शरबत, पूरी, सब्जी, सकाहारी भोजन का व्यवस्था किया गया था। उनके आराम करने के लिए खास तौर पर टेंट का इंतजाम किया गया था।
इसके अलावा कांवरियों को वर्षा के चलते सुरक्षित स्थान पर रुकने की व्यवस्था की गई थी। इस दौरान दो डीजे के साथ कांवरियाँ कांवड़ में जल भरकर अपने कंधों पर रखकर पैदल चलते हुए रविवार को बुदबुद पहुँचा। यहाँ से बुदबुद इलाके के कस्बा प्राचीन शिव मंदिर में पैदल चलते हुए सोमवार को भोलेनाथ का अभिषेक करेंगे।
कांवड़ सेवा शिविर को सफल बनाने में श्याम भगत, समीर महतो, राहुल साह, विवेक अग्रवाल, वीरेंद्र महतो, स्वपन भौमिक, दीपन भौमिक, अमित यादव, बंटी शर्मा, राहुल यादव, बबाई मुखर्जी सक्रिय रहे।

Copyright protected
पश्चिम बंगाल की महत्वपूर्ण खबरें

Quick View

Quick View

Quick View

Quick View
देंदुआ-कल्यानेश्वरी मार्ग:-अतिक्रमण के कारण दुर्घटना जक्शन बना नकडाजोड़िया

Quick View