लेफ्ट बैंक गणेश पूजा मंडप में जागरण का आयोजन रात भर झूमे श्रद्धालु
कल्यानेश्वरी। डिवीसी लेफ्ट बैंक कॉलोनी स्थित प्रीत संगम क्लब द्वारा आयोजित श्री श्री सरबोजनीन गणेश पूजा मंडप में शनिवार की देर संध्या भक्ति जागरण का आयोजन किया गया। आयोजन एवं भक्ति संध्या का सुभारम्भ बाराबनी तृणमूल कांग्रेस युवा नेता मुकुल उपाध्याय, सालानपुर ब्लॉक तृणमूल कांग्रेस अध्यक्ष मो०अरमान एवं सालानपुर ब्लॉक तृणमूल आईएनटीटीयूसी नेता मनोज तिवारी से संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। सुभारम्भ के पूर्व क्लब सदस्यों एवं श्रद्धालुओं ने माँ कल्यानेश्वरी मंदिर से झूमते गाते माँ जगदम्बा की जोत लेकर पूजा मंडप पहुँचे। जिसके बाद धनबाद कतरास से पहुची सुदेश सिंह एन्ड टीम की जागरण मंडली ने- अम्बे है मेरी माँ दुर्गा है मेरी माँ……. जैसी भक्ति गीतों से श्रद्धालुओं को पूरी रात भावविभोर करते रहें। मौके पर तृणमूल नेता मोबिन खान, रामचंद्र साव, विजय सिंह, सीमा पांडेय, सोनी सिंह, निमाई रॉय समेत अन्य उपस्थित रहे।

Copyright protected
पश्चिम बंगाल की महत्वपूर्ण खबरें

Quick View

Quick View

Quick View

Quick View
देंदुआ-कल्यानेश्वरी मार्ग:-अतिक्रमण के कारण दुर्घटना जक्शन बना नकडाजोड़िया

Quick View