आद्रा में निकली इतिहासिक बाइक रैली, पच्चीस हजार लोग हुए शामिल
आद्रा -आद्रा स्थित राम मंदिर और हिन्दू एकता मंच द्वारा रामनवमी के अवसर पर भव्य मोटर साईकिल रैली निकाली गई. इस बाइक रैली में सभी राजनीतिक दल और धार्मिक संगठनों ने बढ़चढ़ कर भाग लिया और सभी का भरपूर सहयोग रहा. पुलिस- प्रशासन द्वारा भी सुरक्षा के पुख्ता बंदोबस्त किये गए. राम मंदिर के अशोक यादव ने बताया कि आज के रैली में लगभग 25 हजार लोगों ने हिस्स लिया, जो एतेहासिक माना जा रहा है, आज तक इतना विशाल और शांतिपूर्ण रैली नहीं निकाली गई थी. जो काफी सराहनीय और उत्साहवर्धक है. इसमें सभी का भरपूर सहयोग रहा है, जिसके कारण इतना बड और भव्य आयोजन भी आसानी से हो पाया. इस दौरान आद्रा के सभापति धंनजय चौबे, प्रधान मधु दास, उप- प्रधान तूफान राम, स्थानीय व्यावसाई मुरली पांडे, मंदिर कमिटी के सचिव अशोक यादव ने रैली के सफल एवं शांतिपूर्ण आयोजन के लिए सभी को बधाई दी. रैली राम मंदिर प्रांगण से शुरू होकर पूरे क्षेत्र का भ्रमण किया. इस दौरान जय श्री राम के उद्घोष से पूरा वातावरण राममय हो गया था. रैली को लेकर शहर के कुछ सामाजिक संगठनों ने जगह- जगह पानी व शरबत पिलाने का शिविर लगाया था. इस दौरान सभी धर्मों के लोगों के शिरकत करने से यह भव्य रैली और भी सौहार्दपूर्ण हो गया. साथ ही एकता और भाईचारे का सन्देश पूरे देश को दे गई.

अपने आस-पास की ताजा खबर हमें देने के लिए यहाँ क्लिक करें
Copyright protected
पश्चिम बंगाल की महत्वपूर्ण खबरें

Quick View
झारखण्ड न्यूज़ की महत्वपूर्ण खबरें

Quick View