छात्रा इशरत परवीन ने 364 अंक प्राप्त कर जिला में तीसरा स्थान हासिल किया
जैक के आर्ट्स संकाय में अंची देवी सराफबालिका प्लस टू उच्च विद्यालय की छात्रा इशरत परवीन ने 364 अंक प्राप्त कर जिला में तीसरा स्थान प्राप्त कर मधुपुर को गौरवान्वित किया है। इशरत ने 72% अंक प्राप्त कर शानदार सफलता हासिल की है। प्रखंड के गाड़ीया पंचायत अंतर्गत सलैया गाँव निवासी इशरत परवीन के पिता अबुल हसन पोल्ट्री फॉर्म में काम करते हैं । माँ हाजरा खातून गृहणी है। इसने बताया वह मध्यम वर्गीय परिवार से आती हैं । साइकिल से रोज मधुपुर 10 किलोमीटर आना-जाना कर पढ़ाई कर रही हैं। कॉलेज रोड स्थित ऋषि कुल कोचिंग से आगे बढ़ने में काफी सहायता मिली। चार भाई बहनों में सबसे बड़ी इशरत ने बताया वह पढ़ लिखकर कलेक्टर बनना चाहती हैं । अंची देवी सराफबालिका उच्च विद्यालय के प्रधानाचार्य कुलदीप चौधरी ने बताया कि विद्यालय की छात्राओं ने सफलता प्राप्त की है । भविष्य में भी इससे भी बेहतर रिजल्ट हासिल करेंगी।

Copyright protected
पश्चिम बंगाल की महत्वपूर्ण खबरें

Quick View