12th में इशिका जैन बनी टॉपर बेहतर रिज़ल्ट में सुरेखा प्रकाश भाई पब्लिक स्कूल रही अव्वल
चौपारण प्रखण्ड के नवभारत जागृति केन्द्र द्वारा संचालित सुरेखा प्रकाश भाई पब्लिक स्कूल के बारहवी के शतप्रतिशत बच्चे सफल रहे। विद्यालय में साइंस , कॉमर्स एवं कला कुल 52 विद्यार्थी शामिल हुए थे। जिसमें कॉमर्स की छात्रा इशिका जैन 96% अंक प्राप्त कर विद्यालय टॉपर रही। वहीं कॉमर्स स्ट्रीम से वही 94% अंक प्राप्त कर टॉपर रहे। वहीं साइंस स्ट्रीम से बिट्टू राज टॉपर बने। टॉप टेन जयकान्त मिश्रा 94%, रिशिका राशि 93%, अभिशेक शेखर 92%, निखिल कुमार 92%, अंशु प्रिया 90%, स्नेहिल राज, विवेक चन्द्रवंशी एवं सत्यम सिंह कुमार सभी 90% अंक प्राप्त किए। विद्यालय का रिजल्ट शत प्रतिशत रहा सभी बच्चे उत्तीर्ण रहे। विद्यालय का बेहतर रिजल्ट देखकर विद्यालय के सचिव गिरीजा सतीश बच्चों को
शुभकामनाएँ दी एवं सभी शिक्षकों एवं प्राचार्य को व आर्शिवाद दिए। विद्यालय प्रबन्धक गन्धर्व गौरव स्कूल के बेहतर रिजल्ट से अपनी
खुशी जाहिर की एवं सभी उत्तीर्ण छात्र छात्राओं को शुभकामनाएँ दी। विद्यालय प्राचार्या रीना पाण्डेय ने छात्रों के बेहतर रिजल्ट एवं उनके लाजवाब प्रदर्शन से काफी खुशी जाहिर की। उन्होने अच्छे रिजल्ट के लिए अपने सभी शिक्षकों को शुभकामनाएँ दी। विद्यालय शिक्षक, इन्जीत शर्मा, आशीष पाण्डेय, सजीव रंजनलाल, नीतू कुमारी, मिथुन पाण्डेय, अजीत पांडेय, अभिषेक तिवारी, विकास कुमार , रविन्द्र केशरी, पवन कुमार, पूर्णिमा कुमारी, संध्या कुमारी, राकेश रंजन आदि ने बेहतर रिजल्ट के लिए महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। प्राचार्य ने कहा शिक्षक की लगन,बच्चों का मेहनत एवं अभिभावकों के अथक प्रयास से बारहवी का रिजल्ट शत प्रतिशत रहा जो कि पिछले सारे रिकार्ड से बेहतर है।

Copyright protected
झारखण्ड न्यूज़ की महत्वपूर्ण खबरें

Quick View