साहिबगंज में युद्ध स्तर पर चल रहा है कालाजार से बचाव के लिए आईआरएस छिड़काव

कालाजार से बचाव के लिए आईआरएस स्प्रे किया गया। ज़िले से कालाजार को ख़त्म करने की मुहिम में दवा का छिड़काव, विभिन्न प्रखंड के विभिन्न वार्डों में किया गया। जिसमें बरहेट प्रखण्ड के खिजुरखल ग्राम, पतना प्रखण्ड के केंदुआ पंचायत, राजमहल अनुमंडल के अलग अलग हिस्सों में बोरियों प्रखंड एवं अन्य जगहों पर ग्राम स्तर में, आईआरएस छिड़काव किया जा रहा है । जो घर वाले छिड़काव से इंकार कर रहे है। उसे अभिप्रेरित कर छिड़काव कार्य किया जा रहा है।

प्रखंड कालाजार पर्यवेक्षक, एवं जल सहिया की निगरानी में कालाजार उन्मूलन के लिए घर -घर जाकर छिड़काव कार्य किया जा रहा है। साथ ही साथ लोगों को छिड़काव के लिए जागरूक भी किया जा रहा है।


साहिबगंज से संजय कुमार धीरज

Last updated: अक्टूबर 10th, 2020 by News-Desk Asansol
अपने आस-पास की ताजा खबर हमें देने के लिए यहाँ क्लिक करें

पाठक गणना पद्धति को अब और भी उन्नत और सुरक्षित बना दिया गया है ।

हर रोज ताजा खबरें तुरंत पढ़ने के लिए हमारे ऐंड्रोइड ऐप्प डाउनलोड कर लें
आपके मोबाइल में किसी ऐप के माध्यम से जावास्क्रिप्ट को निष्क्रिय कर दिया गया है। बिना जावास्क्रिप्ट के यह पेज ठीक से नहीं खुल सकता है ।