पांडवेश्वर स्टेशन मोड़ की जर्जर सड़क दुर्घटना को देती आमंत्रण
पांडवेश्वर। रेलगेट पांडवेश्वर से लेकर पांडवेश्वर स्टेशन मोड़ तक गड्ढे में तब्दील सड़क दुर्घटना को आंमत्रण दे रही है ,शनि मंदिर के पास और स्टेशन मोड़ पर सड़क इतनी खराब हो गयी है कि थोड़ी सी बारिश होने से तालाब जैसा नजारा देखने को मिलता है और दो पहिया वाहन चालक गिर जाते है ,टोटो और बड़ी वाहन गड्ढे में फंसकर रुक जाती है तो जाम की स्थिति उत्पन्न हो जाती है।
इस सड़क मार्ग की बदहाली को लेकर जब प्रखण्ड विकास पदाधिकारी पांडवेश्वर अभिषेक मिश्रा से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि रेल और पीडब्ल्यूडी से वार्ता की जा रही है और पूजा के पहले सड़क की मरम्मत कराने का प्रयास होगा। स्थानीय दुकानदार सरफराज ने कहा कि सड़क करीब सात महीनों से जर्जर अवस्था में है लेकिन रेल प्रशासन और राज्य सरकार की ध्यान नहीं है। मनोज चौधरी और तुलसी बर्नवाल का कहना है कि कई लोग अपनी वाहन के साथ इस सड़क पर गिर कर घायल हो चुके है फिर भी किसी का ध्यान सड़क की मरम्मत की ओर नहीं गया है ।

Copyright protected
झारखण्ड न्यूज़ की महत्वपूर्ण खबरें

Quick View