दुर्गापूजा के मद्देनजर अपराधियों से निबटने और शांति व्यवस्था के लिए अंतर्राज्यीय पुलिस की बैठक हुई
आने वाले दुर्गोत्सव पूजा में शांति सौहार्द कायम रहे इसे लेकर रेलनगरी चिरेका के डीएनडी विभाग परिसर में अंतर्राज्यीय पुलिस बैठक राहुल डे प्रशिक्षु एडीसीपी आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट की अध्यक्षता में संम्पन हुई।
बैठक में मुख्य रूप से दुर्गापूजा के दौरान पंडालों में श्रद्धालुओं के भीड़ नियंत्रण, यातायात व्यवस्था, घरों में चोरी, छिनतई, बाईक चोरी गिरोहों पर नजर रखने सीमावर्ती क्षेत्रों के थानों के साथ सही तालमेल रखने पर सुझाव साझा की गई। साथ ही चित्तरंजन कर्नल सिंह पार्क स्थित तालाब में भारी संख्या में दुर्गा विसर्जन किया जाता है। कर्नल सिंह पार्क डैम में मिहिजाम की प्रतिमा का विसर्जन भी की जाती है ।
बैठक में चिरकुंडा डीएसपी प्रभात कुमार, बीरभूम डीसीपी यातायात टूटल विश्वास,जामताड़ा सर्कल इंस्पेक्टर अशोककुमार, रघुनाथ पुर एसडीपीओ, चित्तरंजन थाना प्रभारी यतीन्द्रनाथ, हीरापुर थाना प्रभारी सोमेंद्र सिंह ठाकुर, सलानपुर सर्कल इंस्पेक्टर प्रबीर चौधरी, रूपनारायणपुर फांड़ी प्रभारी, कुल्टी थाना प्रभारी, मिहिजाम थाना प्रभारी मैदान प्रसाद खरवार सहित अन्य सीमावर्ती पुलिस अधिकारी उपस्थित रहे सभी ने अपने अपने सुझाव व समस्या को बैठक में सांझा किया।
kajal Mitra
Latest posts by kajal Mitra (see all)
- आसनसोल जर्नलिस्ट एसोसिएशन के संस्थापक की 20वीं पुण्यतिथि पर माल्यार्पण किया गया, नयी कमिटी बनाई गयी - दिसम्बर 6, 2019
- बर्नपुर रिवरसाइड विद्यालय का वार्षिकोत्सव मनाया गया - दिसम्बर 2, 2019
- स्क्रैप खरीददार ने चिरेका आरपीएफ़ पर लगाए गंभीर आरोप कहा सिंडीकेट का विरोध करने पर प्रवेश बंद कर दिया जाता है - नवम्बर 21, 2019
Copyright protected