सालानपुर थाना क्षेत्र में गहन जाँच अभियान, होटल, बस से लेकर सड़क पर पुलिस मुस्तैद
सालानपुर। आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट के सालानपुर थाना ने शनिवार थाना क्षेत्र के रूपनारायणपुर मोड़ में औचक तलाशी अभियान चलाया. पुलिस ने बाइक समेत चार पाहिया वाहन एवं बस यात्रियों की बेगो की तलाशी के साथ क्षेत्र के होटलों की तलाशी ली गई. पुलिस ने होटल संचालक को निर्देश दिया कि बिना किसी पहचान पत्र के किसी व्यक्ति को रूम नहीं दिया जाये एवं प्रतिदिन होटल में ढहरे यात्री की रिकॉर्ड को स्थानीय पुलिस थाना में जमा करने की निर्देश दिया।
बता दे विगत गुरुवार रूपनारायणपुर क्षेत्र में चल रहे अवैध हथियारों की कारखाने की भांडाफोड़ हुआ था, तो आसनसोल लोकसभा उपचुनाव में शांति बने रहे इसके लिये पुलिस ने क्षेत्र में सरप्राइज तलाशी अभियान चलाया। तलाशी अभियान में सालानपुर थाना प्रभारी अमित हाटी, रूपनारणपुर फांड़ी प्रभारी राहुलदेव मंडल सहित अन्य पुलिस अधिकारी मौजूद रहे।

Copyright protected
पश्चिम बंगाल की महत्वपूर्ण खबरें

Quick View