स्वतंत्रता दिवस के मद्देनजर बंगाल-झारखंड सीमा पर पुलिस की गहन जाँच अभियान
सालानपुर/कल्याणेश्वरी। 15 अगस्त 75वां स्वतंत्रता दिवस के मद्देनजर बंगाल-झारखंड की सीमा पर स्थित डीबुडीह नाका पोस्ट पर चौरंगी फांड़ी प्रभारी प्रोमित गांगुली तथा कुल्टी ट्रैफिक प्रभारी सुभेन्दु चटर्जी की अगुवाई में गहन जाँच अभियान चलाया गया।
कल्याणेश्वरी फांड़ी प्रभारी उत्पल घोषाल के नेतृत्व में मैथन डैम नाका चेक पोस्ट तथा रूपनारायणपुर फांड़ी प्रभारी राहुल देव मंडल की अगुवाई में मिहिजाम-रूपनारायणपुर चेकपोस्ट पर आने-जाने वाली सभी वाहनों की गहनता से जाँच किया गया। साथ ही बंगाल-झारखण्ड से जुड़ने वाली सभी बॉर्डर पर पुलिस द्वारा सख्त सुरक्षा के इंतजाम किया गया हैं।
पुलिस सूत्रों के अनुसार 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर कोई भी अप्रिय घटना ना हो इसके लिए आसनसोल दुर्गापुर पुलिस मुख्यालय के निर्देश पर कुल्टी ट्रैफिक एवं कुल्टी थाना, सालानपुर थाना, चौरांगी फाड़ी, कल्याणेश्वरी फाड़ी, रूपनारायणपुर फांड़ी पुलिस झारखंड की ओर से बंगाल में प्रवेश करने वाली वाहनों की सघनता से जाँच कर रही है।

Copyright protected
झारखण्ड न्यूज़ की महत्वपूर्ण खबरें

Quick View