रूपनारायणपुर स्थित मैथन पावरग्रिड में पहुँचा भारत की पहली पर्यावरण अनुकूल 50 मेगावाट रिएक्टर सिस्टम
सालानपुर। सालानपुर ब्लॉक अंतर्गत रूपनारायणपुर स्थित पावरग्रिड कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड मैथन की 400/220 केवी सब-स्टेशन में सोमवार को पहली बार पर्यावरण अनुकूल 50 मेगावाट एम्पीयर रिएक्टर सिस्टम लगभग तीन माह की यात्रा को पूरी कर अहमदाबाद से रूपनारायणपुर सब-स्टेशन पहुँची।
उक्त अत्याधुनिक तकनीक को अहमदाबाद गुजरात के एक निजी कंपनी द्वारा निर्माण कर यहाँ लाया गया है, यह विशालकाय उपकरण विभिन्न रेलवे पुल, फ्लाईओवर, दुर्गम सड़कों से होते हुए सोमवार दोपहर पावरग्रिड प्रांगण पहुँचा। पावर ग्रिड के महाप्रबंधक उज्जवल मुखर्जी ने कहा कि इस रिएक्टर सिस्टम की खास बात यह है कि यह वनस्पति तेल से संचालित है।
पूर्वी भारत के विभिन्न हिस्सों, विशेष रूप से पश्चिम बंगाल और झारखंड और बिहार में यहाँ से बिजली की आपूर्ति होती है, एवं यह उपकरण कल कारखानों की बिजली की समस्या को नियंत्रित एवं वोल्टेज नियंत्रण करने में सहायक होगी। संध्या के समय अक्सर वोल्टेज की समस्या उत्पन हो जाती है, इस उपकरण की सहायता से समस्या को भी बहुत हद तक खत्म किया जा सकता है।

Copyright protected
पश्चिम बंगाल की महत्वपूर्ण खबरें
Quick View
अवैध कोयला खनन ने ली युवक की जान, ईसीएल अधिकारी बेखबर: चरणपुर ओसीपी में हादसा
Quick View
झारखण्ड न्यूज़ की महत्वपूर्ण खबरें
Quick View

