भारतीय मानवाधिकार एसोसिएशन ने पुलिस दिवस पर सालानपुर,चित्तरंजन एवं रूपनारायणपुर पुलिस को किया सम्मानित
सालानपुर/चित्तरंजन। भारतीय मानवाधिकार एसोसिएशन (गैर सरकारी संगठन) जिला-पश्चिम बर्धमान द्वारा गुरुवार को पुलिस दिवस के उपलक्ष्य पर सालानपुर थाना, चित्तरंजन थाना एवं रूपनारायणपुर फाड़ी पुलिस के साथ “पुलिस दिवस” मनाया गया। इस दौरान सभी पुलिस अधिकारियों, पुलिस कर्मियों तथा सिविक कर्मियों को पुष्प गुच्छ एवं मिठाई दे कर बधाई दी गई। मौके पर उपस्थित संगठन के जिला प्रभारी विनय कुमार ने कहा कि जिस प्रकार पुलिस प्रशासन हमारी सुरक्षा के लिए तत्परता से कार्य कर रही है तथा COVID-19 जैसी महामारी में भी अपनी जान की परवाह ना करते हुए समाज को सुरक्षित और सद्भाव सौहार्द बनाए रखने दृढ़तापूर्वक अपनी ड्यूटी करते रहे, कोविड काल मे अनेको पुलिस कर्मियों की जान चली गई जिनके लिए श्रद्धांजलि प्रकट करता हूँ, पुलिस की सराहनीय कार्य के लिए मानवाधिकार एसोसिएशन संगठन सभी पुलिस कर्मियों के प्रति आभार प्रकट करती है।

Copyright protected
पश्चिम बंगाल की महत्वपूर्ण खबरें

Quick View

Quick View

Quick View

Quick View