बासुदेवपुर कोलियरी में स्थानीय बेरोजगारों के नियोजन को लेकर जनता मजदूर संघ की ओर से अनिश्चितकालीन चक्का जाम
बासुदेवपुर कोलियरी में संचालित संजय उद्योग आउटसोर्सिंग कंपनी में स्थानीय बेरोजगारों को नियोजन सहित विभिन्न मांगों को लेकर जनता मजदूर संघ असंगठित (प्रकोष्ठ) की ओर से कंपनी का अनिश्चितकालीन चक्का जाम शनिवार से प्रारंभ किया गया। कार्यक्रम से पूर्व संघ की ओर से एक विशाल जुलूस लोयाबाद मोड़ से निकाला गया जो आउटसोर्सिंग स्थल पर आकर समाप्त हुई।
संघ समर्थकों की ओर से आउटसोर्सिंग कार्यालय के समीप जमकर नारेबाजी की गई। संघ समर्थकों ने बताया कि विभिन्न मांगों को लेकर जब तक संघ समर्थक व प्रबंधन के बीच सकारात्मक वार्ता नहीं होगी तब तक आउटसोर्सिंग कंपनी का अनिश्चितकालीन चक्का जाम रहेगा।
मौके पर जमसं के केंद्रीय संगठन सचिव संतोष महतो, विशाल वर्णवाल, शिवनाथ साव, अमन सिंह, शिव चौहान, मुकेश गुप्ता, नीतीश अग्रवाल, जग्गू कुमार, सूरज वर्मा, रामा खटीक, चंदन कुमार, मोहित सिंह आदि दर्जनों समर्थक मौजूद थे।

Copyright protected
झारखण्ड न्यूज़ की महत्वपूर्ण खबरें

Quick View