आपराधिक घटनाओं पर हर हाल में अंकुश लगाया जायेगा : एसपी..

जिले की तमाम आपराधिक घटनाओं पर हर हाल में अंकुश लगाकर जनता की अपेक्षाओं पर खरा उतरने का हर संभव प्रयास किए जायेंगे . इसके अलावे हरेक अपराधियों व आपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाना उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता होगी. उपरोक्त बातें बतौर जिले के नए एसपी कार्तिकेय शर्मा ने कही . उन्होंने कहा कि जनता के सहयोग से लखीसराय जिले को अपराधमुक्त बनाना प्रमुख उद्देश्य होगा . उन्होंने जिलेवासियों से सीधे अपनी समस्याओं को रखने की अपील की . उन्होंने कहा कि हरेक समस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर निपटाया जायेगा.

हर अपराध पर लगेगी लगाम

नये एसपी ने कहा कि जिले की अवैध बालू तस्करी, नक्सलवाद, गैंगवार जैसी तमाम आपराधिक घटनाओं पर हर हाल में अंकुश लगाया जायेगा. इसके पूर्व जिले के नये युवा 2014 बैच के तेज -तरार्र आईपीएस पुलिस कप्तान कार्तिकेय शर्मा ने बीते मंगलवार की शाम एसपी आॅफिस में तत्कालीन एसपी अरविंद ठाकुर से बतौर 29 वें पुलिस अधीक्षक प्रभार ग्रहण किया. बाद में उन्होंने उपस्थित थानाध्यक्षों व पुलिस निरीक्षक एसडीपीओ से परिचय प्राप्त कर जिले की विधि-व्यवस्था को लेकर विभागीय समीक्षा बैठक भी की . इस बीच जिला अतिथि गृह में वर्तमान एसपी अरविंद ठाकुर को भावभीनी विदाई दी गई. जिसमें आईएएस डीएम अमित कुमार, एसपी कार्तिकेय शर्मा सहित संबंधित तमाम अधिकारी गण मौजूद थे.

Last updated: अप्रैल 11th, 2018 by Sanjeev Kumar Gandhi

अपने आस-पास की ताजा खबर हमें देने के लिए यहाँ क्लिक करें

पाठक गणना पद्धति को अब और भी उन्नत और सुरक्षित बना दिया गया है ।

हर रोज ताजा खबरें तुरंत पढ़ने के लिए हमारे ऐंड्रोइड ऐप्प डाउनलोड कर लें
आपके मोबाइल में किसी ऐप के माध्यम से जावास्क्रिप्ट को निष्क्रिय कर दिया गया है। बिना जावास्क्रिप्ट के यह पेज ठीक से नहीं खुल सकता है ।